गूगल Willow के फैन हुए एलन मस्क, पिचाई ने भी कह दी बड़ी बात

Willow Quantum Chip: गूगल ने अपनी नई क्वांटम चिप विलो (Willow) की घोषणा करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। मस्क भी इससे खुद को दूर नहीं रख पाए और इस इनोवेशन से “अचंभित” होकर एक्स पर पिचाई की पोस्ट पर कमेंट करके रिएक्ट किया है।

Google Willow Quantum Chip

Willow Quantum Chip: गूगल ने क्वांटम कंप्यूटिंग टिप 'विलो' को पेश किया है। कैलिफोर्निया के सांता बारबरा में कंपनी की क्वांटम लैब में विकसित यह नई चिप केवल पांच मिनट में एक जटिल गणितीय समस्या को हल करने में सक्षम है। यह एक ऐसा कार्य है जिसे करने में क्लासिकल कंप्यूटर को ब्रह्मांड के इतिहास से भी अधिक समय लगेगा। लेकिन यही काम यह क्वांटम टिप कुछ ही मिनटों में कर सकती है। यही कारण है कि इस चिप के टेस्ला और स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क भी फेन हो गए हैं।

मस्क ने लिखा, "WOW"

गूगल ने अपनी नई क्वांटम चिप विलो (Willow) की घोषणा करके सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। मस्क भी इससे खुद को दूर नहीं रख पाए और इस इनोवेशन से “अचंभित” होकर एक्स पर पिचाई की पोस्ट पर कमेंट करके रिएक्ट किया है।

बता दें कि अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने विलो की जानकारी एक्स पर दी। इस पोस्ट पर मस्क ने Wow लिखकर कमेंट किया। इसके रिप्लाई में पिचाई ने लिखा, "हमें एक दिन स्टारशिप के साथ अंतरिक्ष में एक क्वांटम क्लस्टर बनाना चाहिए।"

End Of Feed