भारत में कितनी होगी Starlink internet की कीमत, जानें जियो-एयरटेल को क्यों है खतरा!

Starlink satellite internet price in india: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने जून 2024 में कहा था कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब 100 देशों में मौजूद है। लेकिन स्टारलिंक के भारत आने से जियो-एयरटेल को सीधे टक्कर मिलने वाली है। TRAI द्वारा 15 दिसंबर तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए नए नियमों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

Elon Musk Starlink satellite internet

Elon Musk Starlink satellite internet

Starlink satellite internet price in india: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक, जल्द भारत में एंट्री कर सकती है। इसके लिए कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके अगले साल दिसंबर में ट्राई द्वारा अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद शुरू होने की उम्मीद है। भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट आने के बाद सबसे बड़ा नुकसान जियो और एयरटेल को होने वाला है।

भारत में कब तक आएगी स्टारलिंक

सरकार ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन का उपयोग करने के अपने इरादे की घोषणा की है; हालांकि, स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में अंतिम सिफारिशें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से लंबित हैं। TRAI द्वारा 15 दिसंबर तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए नए नियमों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। इसी के बाद सरकार यह तय करेगी कि रेडियो स्पेक्ट्रम का आवंटन कैसे किए जाए। यानी स्टारलिंक इंटरनेट को भारत में आने में अभी कई महीनों का समय लग सकता है। लेकिन स्टारलिंक के भारत आने से जियो-एयरटेल को सीधे टक्कर मिलने वाली है।

ये भी पढ़ें: 24GB रैम और 7,050mAh बैटरी वाला फ्लैगशिप फोन, डिजाइन देख आ जाएगा दिल!

कितनी होगी Starlink satellite internet की कीमत

हालांकि, भारत में अब तक यह सर्विस शुरू नहीं की गई है। ऐसे में भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की सटीक कीमत की जानकारी देना मुश्किल है। हालांकि, भारत में कंपनी के पूर्व प्रमुख के अनुसार, पहले साल में इसकी कीमत करीब 1,58,000 रुपये हो सकती है। दूसरे साल से सर्विस की कीमत करीब 1,15,000 रुपये होगी, जिसमें 30 प्रतिशत टैक्स शामिल है। ऐसा इसलिए क्योंकि स्टारलिंक का इस्तेमाल करने के लिए जरूरी उपकरण को केवल एक बार ही खरीदे जाते हैं। यानी यूजर्स को इसके लिए करीब 10 हजार रुपये महीने का भुगतान करना होगा।

100 देशों में पहुंचा स्टारलिंक

स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने जून 2024 में कहा था कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब 100 देशों में मौजूद है। मस्क ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा, “स्टारलिंक अब 100 देशों में उपलब्ध है।'' अफ्रीका का सिएरा लियोन इस सूची में शामिल होने वाला 100वां देश बना। बता दें कि यह स्टारलिंक से जुड़ने वाला 10वां अफ्रीकी देश है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited