भारत में कितनी होगी Starlink internet की कीमत, जानें जियो-एयरटेल को क्यों है खतरा!

Starlink satellite internet price in india: स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने जून 2024 में कहा था कि सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक अब 100 देशों में मौजूद है। लेकिन स्टारलिंक के भारत आने से जियो-एयरटेल को सीधे टक्कर मिलने वाली है। TRAI द्वारा 15 दिसंबर तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए नए नियमों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

Elon Musk Starlink satellite internet

Starlink satellite internet price in india: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक, जल्द भारत में एंट्री कर सकती है। इसके लिए कंपनी सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है, जिसके अगले साल दिसंबर में ट्राई द्वारा अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद शुरू होने की उम्मीद है। भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट आने के बाद सबसे बड़ा नुकसान जियो और एयरटेल को होने वाला है।

भारत में कब तक आएगी स्टारलिंक

सरकार ने सैटेलाइट स्पेक्ट्रम के प्रशासनिक आवंटन का उपयोग करने के अपने इरादे की घोषणा की है; हालांकि, स्पेक्ट्रम आवंटन के बारे में अंतिम सिफारिशें भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से लंबित हैं। TRAI द्वारा 15 दिसंबर तक सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए नए नियमों पर अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। इसी के बाद सरकार यह तय करेगी कि रेडियो स्पेक्ट्रम का आवंटन कैसे किए जाए। यानी स्टारलिंक इंटरनेट को भारत में आने में अभी कई महीनों का समय लग सकता है। लेकिन स्टारलिंक के भारत आने से जियो-एयरटेल को सीधे टक्कर मिलने वाली है।

End Of Feed