ऐसा-वैसा मैसेज करने वालों की खैर नहीं! WhatsApp सीधा करेगा ब्लॉक, जान लें नए बदलाव

WhatsApp Account Restriction Feature: प्रतिबंधित होने पर, यूजर्स निश्चित समय तक नई चैट शुरू करने में असमर्थ होंगे। हालांकि, वे अभी भी मौजूदा चैट और ग्रुप में मैसेज कर सकेंगे। यानी कि यूजर्स ब्लॉक होने के बाद किसी भी नए चैट में मैसेज नहीं भेज पाएंगे।

WhatsApp Account Restriction Feature

WhatsApp Account Restriction Feature: यदि आप भी चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म एक नए अकाउंट रेस्ट्रिक्शन फीचर पर काम कर रहा है, जो व्हाट्सएप पॉलिसी का उल्लंघन करने पर यूजर्स को चैट करने से अस्थायी रूप से ब्लॉक कर देगा। यानी व्हाट्सएप नियम तोड़ने पर आप चैटिंग नहीं कर पाएंगे। आपको ब्लॉक कर दिया जाएगा।

क्या है अकाउंट रेस्ट्रिक्शन फीचर?

व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी फीचर ट्रैकर WaBetaInfo ने दी है। फीचर ट्रैकर के अनुसार, व्हाट्सएप एक नए अकाउंट रेस्ट्रिक्शन फीचर (Account Restriction Feature) पर काम कर रहा है, जिसे मैसेजिंग ऐप के लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा वर्जन में देखा गया है।

WaBetaInfo ने बताया कि नए फीचर को भविष्य के अपडेट में रोल आउट किया जाएगा और व्हाट्सएप की कुछ पॉलिसी का उल्लंघन करने पर यूजर्स को चैट करने से अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा। हालांकि, यह ब्लॉक अस्थायी रूप से लगाया जाएगा।

End Of Feed