WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज

WhatsApp adds new features: व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिए दस से ज्यादा नए इफेक्ट उपलब्ध हैं, जैसे कि पपी इयर्स या अंडरवाटर थीम जैसे मजेदार फिल्टर, का इस्तेमाल करने आप वीडियो कॉल को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। चलिए और नए फीचर्स के बारे में जानते हैं।

whatsapp new features

whatsapp new features

WhatsApp adds new features: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप ने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही ऐप पर कॉलिंग को ज्यादा सुविधाजनक और मजेदार बनाने के लिए नए फीचर पेश किए हैं। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में...

1. ग्रुप कॉल में कौन होगा शामिल, कर सकते हैं चुनाव

ग्रुप चैट में कॉल शुरू करते समय, अब आप शामिल करने के लिए खास लोगों को चुन सकते हैं। सिर्फ आपके द्वारा चुने गए लोग ही कॉल का हिस्सा होंगे और ग्रुप के बाकी लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। यानी जिन लोगों को सिलेक्ट नहीं किया गया है उनके पास कॉल को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें: भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल

2. डेस्कटॉप पर बेहतर कॉलिंग

WhatsApp डेस्कटॉप यूजर के पास अब कॉलिंग के लिए दो नए ऑप्शन है। पहला- आप दूसरों के साथ शेयर करने के लिए कॉल लिंक बना सकते हैं, जिससे कॉल में शामिल होना आसान हो जाता है। दूसरा- नए डायल पैड से आप सीधे कॉल करने के लिए नंबर टाइप कर सकते हैं।

3. हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल

मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही ऐप अब हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो कॉल को सपोर्ट करते हैं। इसका मतलब है कि कॉल के दौरान आपका वीडियो ज्यादा क्लियर दिखाई देगा। यानी वीडियो कॉल अब दूरियों को और कम करने वाला है।

4. मजेदार वीडियो कॉल इफेक्ट

व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिए दस से ज्यादा नए इफेक्ट उपलब्ध हैं, जैसे कि पपी इयर्स या अंडरवाटर थीम जैसे मजेदार फिल्टर, का इस्तेमाल करने आप वीडियो कॉल को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं।

5. WhatsApp कॉल और मैसेज के लिए AI का इस्तेमाल

अगर आप Android इस्तेमाल करते हैं, तो Google का Gemini AI असिस्टेंट अब WhatsApp के साथ काम करता है। आप AI से कॉल करने या आपके लिए मैसेज भेजने के लिए कह सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप कह सकते हैं, “WhatsApp पर (कॉन्टैक्ट नेम) को कॉल करें,” और यह कॉल कर देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited