WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज

WhatsApp adds new features: व्हाट्सएप वीडियो कॉल के लिए दस से ज्यादा नए इफेक्ट उपलब्ध हैं, जैसे कि पपी इयर्स या अंडरवाटर थीम जैसे मजेदार फिल्टर, का इस्तेमाल करने आप वीडियो कॉल को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। चलिए और नए फीचर्स के बारे में जानते हैं।

whatsapp new features

WhatsApp adds new features: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप ने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही ऐप पर कॉलिंग को ज्यादा सुविधाजनक और मजेदार बनाने के लिए नए फीचर पेश किए हैं। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में...

1. ग्रुप कॉल में कौन होगा शामिल, कर सकते हैं चुनाव

ग्रुप चैट में कॉल शुरू करते समय, अब आप शामिल करने के लिए खास लोगों को चुन सकते हैं। सिर्फ आपके द्वारा चुने गए लोग ही कॉल का हिस्सा होंगे और ग्रुप के बाकी लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा। यानी जिन लोगों को सिलेक्ट नहीं किया गया है उनके पास कॉल को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन नहीं जाएगा।

End Of Feed