WhatsApp में आया AI चैटबॉट का बटन, आप भी कर सकेंगे इस्तेमाल

WhatsApp AI Chats Shortcut: ये चैटबॉट मेटा के बड़े भाषा मॉडल, लामा 2 से लैस है। एआई असिस्टेंट की मदद से प्रॉम्प्ट की मदद से फोटो भी जनरेट किया जा सकेगा। नए फीचर्स में व्हाट्सएप यूजर्स को एआई चैटबॉट तक पहुंच आसान बनाने और उन्हें आवश्यक मदद प्राप्त करने में आसानी होगी।

WhatsApp AI Chats

WhatsApp AI Chats Shortcut: अगर आप भी मैसेजिंग और चैटिंग के लिए Meta के व्हाट्सएप (WhatsApp) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा ने व्हाट्सएप के लिए AI चैटबॉट्स की सुविधा को जारी किया है। व्हाट्सएप के साथ टेक दिग्गज ने फेसबुक, इंस्टाग्राम के साथ भी एआई सपोर्ट को जारी किया है। बता दें कि मेटा कनेक्ट 2023 इवेंट के दौरान कंपनी ने इसकी घोषणा की थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

आपको कब मिलेगा व्हाट्सएप AI चैटबॉट्स का सपोर्ट

संबंधित खबरें
End Of Feed