WhatsApp में फोटो भेजने का मजा होगा डबल, अब AI से एडिट कर सकेंगे फोटो, जानें तरीका

WhatsApp AI Powered Photo Editing Features: फीचर ट्रैकर के स्क्रीनशॉट के अनुसार, नए फीचर में यूजर्स को फोटो के बैकग्राउंड को बदलने, रीस्टाइल करने और एक्सपैंड करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यानी यूजर्स अपनी पसंद से फोटो में बदलाव कर सकेंगे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे।

Image credit- WABetaInfo

WhatsApp AI Powered Photo Editing Features: यदि आप फोटो- वीडियो शेयरिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप जल्द ही एआई एडिट फीचर्स लाने वाला है, जो यूजर्स को अपनी फोटो को एआई के जरिए एडिट करने की सुविधा देंगे। इसके अलावा यह एआई टू यूजर्स को पर्सनलाइज्ड चैटिंग की सुविधा भी देंगे। अन्य एआई फीचर्स की बात करें तो कंपनी बैकड्रॉप, रीस्टाइल और एक्सपैंड जैसे एआई टूल पर काम कर रही है और इन्हें जल्द पेश किया जा सकता है।

AI एडिट फीचर्स

व्हाट्सएप के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप फोटो एडिट के लिए एक नए एआई-संचालित फीचर पर काम कर रहा है, और यह भविष्य के अपडेट में उपलब्ध होगा! इस वर्जन बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इसे व्हाट्सएप बीटा फॉर एंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.24.7.13 पर देखा गया है। फीचर ट्रैकर ने अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

कैसे काम करेगा एआई फीचर

फीचर ट्रैकर के स्क्रीनशॉट के अनुसार, नए फीचर में यूजर्स को फोटो के बैकग्राउंड को बदलने, रीस्टाइल करने और एक्सपैंड करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यानी यूजर्स अपनी पसंद से फोटो में बदलाव कर सकेंगे और अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकेंगे। हालांकि, फीचर अभी डेवलपमेंट में है और बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है। इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए जल्द रोलआउट किया जा सकता है।

End Of Feed