WhatsApp पर बिना इंटरनेट शेयर होंगी फोटो-वीडियो, आ रहा नया फीचर

WhatsApp Nearby File Sharing Feature: व्हाट्सएप का यह फीचर एप्पल आईफोन के एयरड्रॉप की तरह काम करेगा, जो फोटो-वीडियो शेयर करने में मदद करता है। इस फीचर को जल्द पेश किया जा सकता है।

WhatsApp Nearby File Sharing Feature

WhatsApp Nearby File Sharing Feature: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आप व्हाट्सएप में बिना इंटरनेट के भी फोटो और वीडियो शेयर कर सकेंगे। दरअसल, कंपनी एप्पल के एयरड्रॉप (Airdrop) जैसे फाइल शेयरिंग फीचर्स पर काम कर रही है। इस फीचर को जल्द ही iOS यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

Apple के AirDrop की तरह काम करेगा फीचर

व्हाट्सएप के इस फीचर की जानकारी फीचर ट्रैकर WABetalnfo ने दी है। फीचर ट्रैकर दावों के अनुसार, व्हाट्सएप आईओएस के लिए इस फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने डिवाइस के साथ डॉक्यूमेंट, फाइलें, मीडिया और अन्य कंटेंट शेयर करने की सुविधा देगा।

End Of Feed