Whatsapp की सख्ती, एक साथ बंद किए 84 लाख अकाउंट, कहीं आप तो नहीं शामिल

WhatsApp bans over 84 lakh Indian accounts: यूजर्स रिपोर्ट के बारे में, व्हाट्सएप ने खुलासा किया कि अगस्त 2024 में, उसे अपने ग्रीवेंस मैकेनिज्म के माध्यम से 10,707 यूजर्स रिपोर्ट मिलीं। कंपनी ने कहा कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कुल 8,458,000 भारतीय अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। इनमें से 1,661,000 अकाउंट को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया।

WhatsApp

WhatsApp Bans Over 80 Lakh Accounts: व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन करने के लिए एक महीने में 8.4 मिलियन से अधिक (84 लाख) भारतीय अकाउंट को बंद कर दिया है। इन अकाउंट को 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच बंद किया गया है।

एक महीने में बंद किए लाखों अकाउंट

व्हाट्सएप ने अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच कुल 8,458,000 भारतीय अकाउंट को ब्लॉक किया गया है। इनमें से 1,661,000 अकाउंट को सक्रिय रूप से प्रतिबंधित किया गया, जिसका अर्थ है कि किसी भी यूजर्स की शिकायत प्राप्त होने से पहले ही उनका पता लगा लिया गया और उन पर कार्रवाई की गई।

End Of Feed