WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, एक महीने में भारत में रिकॉर्ड 76.28 लाख अकाउंट्स को किया बैन

WhatsApp Acount Ban: देश में 50 करोड़ से अधिक यूजरों वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को फरवरी में देश में रिकॉर्ड 16,618 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 22 पर "कार्रवाई" की गई। कार्रवाई में अकाउंट्स को बैन करना या बैन हटाना शामिल है।

WhatsApp Acount Ban

WhatsApp Acount Ban

तस्वीर साभार : IANS

WhatsApp Acount Ban: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने सोमवार को कहा कि उसने 2021 के आईटी कानूनों के अनुरूप फरवरी में भारत में 76 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया। कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इससे पहले व्हाट्सएप ने इस साल जनवरी में "67,28,000 अकाउंट्स" पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एक महीने में बैन हुए 76 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट

कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी 2024 में उसने 76,28,000 व्हाट्सएप अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया। इनमें से 14,24,000 अकाउंट्स को यूजरों की किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए प्रतिबंधित किया गया था।

ये भी पढ़ें: 2 अप्रैल से बंद हो जाएगा Google का यह पॉपुलर ऐप, 50 करोड़ से ज्यादा बार हो जा चुका है डाउनलोड

शिकायत पर हुई कार्रवाई

देश में 50 करोड़ से अधिक यूजरों वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को फरवरी में देश में रिकॉर्ड 16,618 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 22 पर "कार्रवाई" की गई। कार्रवाई में अकाउंट्स को बैन करना या बैन हटाना शामिल है।

ये भी पढ़ें: ‘Don’t be a fanboy’: Apple को टक्कर देने भारतीय कंपनी का गजब विज्ञापन, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

जनवरी में 67 लाख से ज्यादा अकाउंट हुए थे बैन

कंपनी ने इस साल जनवरी में "67,28,000 अकाउंट्स" पर प्रतिबंध लगा दिया था। इनमें से लगभग 13.58 लाख खातों को किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए प्रतिबंधित किया गया था। कंपनी के अनुसार, सुरक्षा सुविधाओं और कंट्रोल करने के अलावा, "हम इन प्रयासों की देखरेख के लिए इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों, विश्लेषकों, रिसर्चर्स और कानून प्रवर्तन, ऑनलाइन सुरक्षा और टेक्नोलॉजी विकास के विशेषज्ञों की एक टीम को नियुक्त करते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited