WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, एक महीने में भारत में रिकॉर्ड 76.28 लाख अकाउंट्स को किया बैन

WhatsApp Acount Ban: देश में 50 करोड़ से अधिक यूजरों वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को फरवरी में देश में रिकॉर्ड 16,618 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 22 पर "कार्रवाई" की गई। कार्रवाई में अकाउंट्स को बैन करना या बैन हटाना शामिल है।

WhatsApp Acount Ban

WhatsApp Acount Ban: मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने सोमवार को कहा कि उसने 2021 के आईटी कानूनों के अनुरूप फरवरी में भारत में 76 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन कर दिया। कंपनी ने अपनी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इससे पहले व्हाट्सएप ने इस साल जनवरी में "67,28,000 अकाउंट्स" पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एक महीने में बैन हुए 76 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट

कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में बताया है कि फरवरी 2024 में उसने 76,28,000 व्हाट्सएप अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया। इनमें से 14,24,000 अकाउंट्स को यूजरों की किसी भी शिकायत से पहले स्वयं पहल करते हुए प्रतिबंधित किया गया था।

शिकायत पर हुई कार्रवाई

देश में 50 करोड़ से अधिक यूजरों वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को फरवरी में देश में रिकॉर्ड 16,618 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें 22 पर "कार्रवाई" की गई। कार्रवाई में अकाउंट्स को बैन करना या बैन हटाना शामिल है।
End Of Feed