WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा

WhatsApp Bharat Yatra: इस यात्रा के दौरान, कारोबारियों को इंटरएक्टिव डेमो और पर्सनल ट्रेनिंग मिलेगी। उन्हें सिखाया जाएगा कि वे व्‍हाट्सएपपर अपना बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाएं, अपने उत्पादों और सेवाओं के लिए कैटलॉग कैसे तैयार करें और ऐसे विज्ञापन कैसे बनाएं, जिन पर क्लिक करके ग्राहक सीधे उनसे चैट कर सकें।

WhatsApp Bharat Yatra

WhatsApp Bharat Yatra

WhatsApp Bharat Yatra: व्‍हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एक खास पहल 'व्‍हाट्सएप भारत यात्रा' की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य छोटे और मध्यम कारोबारियों को व्‍हाट्सएप का बेहतर उपयोग सिखाना और उनके व्यवसाय को डिजिटल रूप से आगे बढ़ाने में मदद करना है। इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से हो रही है, जहां एक मोबाइल बस टूर विभिन्न लोकप्रिय बाजारों और व्यावसायिक केंद्रों का दौरा करेगी।

ये भी पढ़ें: बिना तार, बिना टावर, गांव-गांव आसमान से उतना इंटरनेट

कहां-कहां जाएगी WhatsApp Bharat Yatra

इस बस टूर के जरिये लक्ष्मी नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस, मालवीय नगर, अमर कॉलोनी और सफदरजंग एन्क्लेव जैसे प्रमुख बाजारों में पहुंच बनाई जाएगी। साथ ही गुरुग्राम और नोएडा के लोकप्रिय हब जैसे सफायर मॉल और अट्टा मार्केट भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे। इस पहल का उद्देश्य कारोबारियों को व्‍हाट्सएपके व्यावसायिक उपकरणों का उपयोग सिखाना है ताकि वे अपने ग्राहकों के साथ जुड़ाव और अपनी बिक्री बढ़ा सकें।

भारत के इन शहरों में जाएगी व्‍हाट्सएप यात्रा

दिल्ली-एनसीआर के अपने टूर के बाद, व्‍हाट्सएप की यह बस भारत के अन्य प्रमुख शहरों जैसे आगरा, लखनऊ, कानपुर, इंदौर, अहमदाबाद, सूरत, नासिक और जैसे शहरों में भी पहुंचेगी। इस पहल का मकसद छोटे और मझोले कारोबारियों (एसएमबी) को व्‍यावसायिक विकास के लिए जरूरी डिजिटल उपकरणों और तकनीकों का प्रशिक्षण देना है।

इंटरएक्टिव डेमो और पर्सनल ट्रेनिंग

इस यात्रा के दौरान, कारोबारियों को इंटरएक्टिव डेमो और पर्सनल ट्रेनिंग मिलेगी। उन्हें सिखाया जाएगा कि वे व्‍हाट्सएपपर अपना बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाएं, अपने उत्पादों और सेवाओं के लिए कैटलॉग कैसे तैयार करें और ऐसे विज्ञापन कैसे बनाएं, जिन पर क्लिक करके ग्राहक सीधे उनसे चैट कर सकें। व्‍हाट्सएपबिजनेस ऐप के फीचर्स जैसे ऑटो-रेस्पॉन्स, कस्टमर मैसेजिंग टूल्स और एनालिटिक्स का सही इस्तेमाल करने में भी उन्हें विशेषज्ञ मार्गदर्शन मिलेगा। इस पहल से छोटे व्यवसाय अपने ग्राहकों के साथ गहराई से जुड़ सकेंगे, अधिक सौदे कर पाएंगे, अपने ऑपरेशन्स को आसान बना सकेंगे और अपने बिजनेस को तेजी से बढ़ा पाएंगे।

बिजनेस के लिए मिलते हैं ये फीचर्स

व्‍हाट्सएपने हाल ही में छोटे कारोबारों के लिए कई नए अपडेट पेश किए हैं। इनमें से एक है 'मेटा वेरिफाइड, जो व्यवसायों को अपने ग्राहकों के साथ भरोसे का रिश्ता बनाने में मदद करता है। इसके अलावा, व्यवसाय अब अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड मैसेज जैसे अपॉइंटमेंट रिमाइंडर, जन्मदिन की शुभकामनाएं, या छुट्टियों की सेल से जुड़ी जानकारी आसानी से और तेजी से भेज सकते हैं। ये फीचर्स छोटे कारोबारों के लिए ग्राहकों के साथ जुड़ने का अनुभव और भी बेहतर बनाएंगे।

मेटा एआई का भी इस्तेमाल कर सकेंगे बिजनेस

व्‍हाट्सएपने छोटे व्यवसायों के लिए मेटा एआई की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिससे अब व्यवसायों के लिए व्‍हाट्सएप बिजनेस ऐप से सीधे एआई को एक्टिवेट करना आसान हो गया है। इससे वे अपने ग्राहकों के साथ अधिक प्रभावी तरीके से जुड़ सकते हैं। 'व्‍हाट्सएप भारत यात्रा' के दौरान, छोटे व्यवसायों को व्‍हाट्सएप बिजनेस ऐप पर उपलब्ध विभिन्न टूल्स और फीचर्स के उपयोग का सीधा प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण उन्हें इन अपडेट्स का अधिकतम लाभ उठाने में मदद करेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited