WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा

WhatsApp Bharat Yatra: इस यात्रा के दौरान, कारोबारियों को इंटरएक्टिव डेमो और पर्सनल ट्रेनिंग मिलेगी। उन्हें सिखाया जाएगा कि वे व्‍हाट्सएपपर अपना बिजनेस प्रोफाइल कैसे बनाएं, अपने उत्पादों और सेवाओं के लिए कैटलॉग कैसे तैयार करें और ऐसे विज्ञापन कैसे बनाएं, जिन पर क्लिक करके ग्राहक सीधे उनसे चैट कर सकें।

WhatsApp Bharat Yatra

WhatsApp Bharat Yatra: व्‍हाट्सएप ने छोटे कारोबारियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के लिए एक खास पहल 'व्‍हाट्सएप भारत यात्रा' की शुरुआत की है। इस पहल का उद्देश्य छोटे और मध्यम कारोबारियों को व्‍हाट्सएप का बेहतर उपयोग सिखाना और उनके व्यवसाय को डिजिटल रूप से आगे बढ़ाने में मदद करना है। इस यात्रा की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर से हो रही है, जहां एक मोबाइल बस टूर विभिन्न लोकप्रिय बाजारों और व्यावसायिक केंद्रों का दौरा करेगी।

कहां-कहां जाएगी WhatsApp Bharat Yatra

इस बस टूर के जरिये लक्ष्मी नगर, राजौरी गार्डन, नेहरू प्लेस, मालवीय नगर, अमर कॉलोनी और सफदरजंग एन्क्लेव जैसे प्रमुख बाजारों में पहुंच बनाई जाएगी। साथ ही गुरुग्राम और नोएडा के लोकप्रिय हब जैसे सफायर मॉल और अट्टा मार्केट भी इस यात्रा का हिस्सा होंगे। इस पहल का उद्देश्य कारोबारियों को व्‍हाट्सएपके व्यावसायिक उपकरणों का उपयोग सिखाना है ताकि वे अपने ग्राहकों के साथ जुड़ाव और अपनी बिक्री बढ़ा सकें।

End Of Feed