अब कोई नहीं ले पाएगा आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट, WhatsApp में आ रहा धाकड़ फीचर

WhatsApp Blocks Profile Picture Screenshots on Android: स्मार्टफोन पर यूजर्स को दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से ब्लॉक किया गया है। यदि यूजर्स स्क्रीन शेयर की मदद से भी प्रोफाइल फोटो को कैप्चर करने का प्रयास करते हैं तो उन्हें उसपर ब्लैक स्क्रीन दिखाई देती है।

WhatsApp

WhatsApp Blocks Profile Picture Screenshots on Android: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। इस फीचर को बीटा टेस्टिंग के लिए जारी कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने चैट्स के लिए एक से ज्यादा मैसेज को पिन करने की सुविधा को रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

Blocks Profile Picture Screenshots: टेस्टिंग के लिए जारी हुई सुविधा

एंड्रॉयड पुलिस के अनुसार, व्हाट्सएप अब यूजर्स को स्मार्टफोन पर अन्य यूजर्स की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से रोक रहा है, नए सिक्योरिटी फीचर को एंड्रॉयड बीटा टेस्टिंग के लिए हैंडसेट पर व्यापक रूप से उपलब्ध किया गया है। जल्द ही इसका स्टेबल वर्जन पेश किया जा सकता है। हालांकि, व्हाट्सएप ने इस फीचर की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। यूजर्स अभी भी iOS के लिए बीटा और स्टेबल वर्जन पर व्हाट्सएप पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

कैसे काम करेगा फीचर

हालांकि, इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है। गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग स्मार्टफोन पर यूजर्स को दूसरे यूजर्स की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से ब्लॉक किया गया है। यदि यूजर्स स्क्रीन शेयर की मदद से भी प्रोफाइल फोटो को कैप्चर करने का प्रयास करते हैं तो उन्हें उसपर ब्लैक स्क्रीन दिखाई देती है।

End Of Feed