अब कोई नहीं ले पाएगा WhatsApp DP का स्क्रीनशॉट, जान लें नया फीचर
WhatsApp Blocks Screenshots of Profile Pictures: एक बार यह फीचर के लाइव हो जाने के बाद स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास करते समय अन्य लोगों को एक काली स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें एक मैसेज लिखा होगा, "ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।"
WhatsApp Blocks Screenshots of Profile Pictures
चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन मिले
ये नए ऑप्शन मौजूदा बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस फॉर्मेटिंग ऑप्शन में शामिल हो गए हैं। टेक्स्ट टूल की नई सीरीज यूजर्स को को बुलेटेड प्वाइंट और नंबर लिस्ट के साथ के साथ-साथ कोट्स के लिए दो अलग-अलग स्टाइल में मैसेज भेजने की अनुमति देगी। नया मार्कडाउन-स्टाइल सिंटेक्स एंड्रॉयड, आईओएस, वेब और मैक के लिए व्हाट्सएप पर उपलब्ध है।
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
फॉर्मेट किया गया टेक्स्ट देखने और पढ़ने में सुविधाजनक होता है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बुलेटेड लिस्ट का उपयोग करने के लिए, यूजर्स एक नई लाइन की शुरुआत में एक हाइफन सिंबल (-) जोड़ सकते हैं। एक बार स्पेस जुड़ने के बाद, यह ऑटोमेटिक रूप से बुलेट पॉइंट में कन्वर्ट हो जाता है।
अगली लाइन पर जाने से एक और बुलेट पॉइंट जुड़ जाता है, और इसे बंद करने के लिए, बस बैकस्पेस पर टैप करना है और हो गया। वहीं नंबर लिस्ट बनाने के लिए बस लाइन की शुरुआत में नंबर एक (1) टाइप करें, उसके बाद एक पीरियड ( . ) और नंबर लिस्ट शुरू करने के लिए स्पेस दबाएं।
नहीं ले पाएंगे DP का स्क्रीनशॉट
व्हाट्सएप फीचर ट्रैकर WABetaInfo व्हाट्सएप के नए प्रोफाइल फोटो में ब्लॉक स्क्रीनशॉट फीचर की टेस्टिंग की भी जानकारी दी है। जो यूजर्स की प्रोफाइल फोटो को दूसरों द्वारा अनधिकृत स्क्रीनशॉट से सुरक्षित रखेगी। एक बार यह फीचर के लाइव हो जाने के बाद स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास करते समय अन्य लोगों को एक काली स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें एक मैसेज लिखा होगा, "ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।" इस फीचर को सिक्योरिटी फीचर के दौर पर पेश किया जाएगा। बता दें कि स्मार्टफोन के लिए फेसबुक ऐप पर पहले से ही यह फीचर उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited