अब कोई नहीं ले पाएगा WhatsApp DP का स्क्रीनशॉट, जान लें नया फीचर

WhatsApp Blocks Screenshots of Profile Pictures: एक बार यह फीचर के लाइव हो जाने के बाद स्क्रीनशॉट लेने का प्रयास करते समय अन्य लोगों को एक काली स्क्रीन दिखाई देगी, जिसमें एक मैसेज लिखा होगा, "ऐप प्रतिबंधों के कारण स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते।"

WhatsApp Blocks Screenshots of Profile Pictures

WhatsApp Blocks Screenshots of Profile Pictures: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने एक साथ कई नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन को ग्लोबली रोल आउट कर दिया है। साथ ही कंपनी ने बीटा टेस्टिंग के लिए प्रोफाइल पिक्चर स्क्रीनशॉट ब्लॉक को भी जारी किया है। इस फीचर के जारी होने के बाद कोई भी आपके प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा। बता हैं कि यह सुविधा पहले से ही मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में मिलती है।

चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन मिले

ये नए ऑप्शन मौजूदा बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस फॉर्मेटिंग ऑप्शन में शामिल हो गए हैं। टेक्स्ट टूल की नई सीरीज यूजर्स को को बुलेटेड प्वाइंट और नंबर लिस्ट के साथ के साथ-साथ कोट्स के लिए दो अलग-अलग स्टाइल में मैसेज भेजने की अनुमति देगी। नया मार्कडाउन-स्टाइल सिंटेक्स एंड्रॉयड, आईओएस, वेब और मैक के लिए व्हाट्सएप पर उपलब्ध है।

ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल

फॉर्मेट किया गया टेक्स्ट देखने और पढ़ने में सुविधाजनक होता है। आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बुलेटेड लिस्ट का उपयोग करने के लिए, यूजर्स एक नई लाइन की शुरुआत में एक हाइफन सिंबल (-) जोड़ सकते हैं। एक बार स्पेस जुड़ने के बाद, यह ऑटोमेटिक रूप से बुलेट पॉइंट में कन्वर्ट हो जाता है।

End Of Feed