WhatsApp में मिलेगा कैमरे के लिए यह खास फीचर, ऐप का मजा हो जाएगा डबल, क्या आपने किया इस्तेमाल

WhatsApp Camera Zoom Control Feature: व्हाट्सएप वर्तमान में यूजर्स को इन-ऐप कैमरे मं व्यूफाइंडर पर अंदर और बाहर पिंच करने या कैप्चर बटन दबाए रखते हुए ऊपर की ओर स्वाइप करने की अनुमति देता है। ये दोनों ऑप्शन जूम बटन के जैसे आसान नहीं हैं। जूम कंट्रोल फीचर से यूजर्स का कैमरा एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है।

WhatsApp Camera Zoom Control Feature (Photo Credit: WABetaInfo)

WhatsApp Camera Zoom Control Feature: यदि आप मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को कैमरे के साथ जूम को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इसके अलावा कंपनी कैमरे रोल के साथ स्टीकर को क्रिएट करने की सुविधा पर भी काम कर रही है। यूजर्स स्टिकर बनाने के लिए मेटा एआई का उपयोग कर सकेंगे।

फोटो और वीडियो में कर सकेंगे जूम कंट्रोल

फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दोनों नए फीचर्स को लेकर जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, iOS 24.9.10.75 के लिए व्हाट्सएप बीटा पर एक नया जूम कंट्रोल फीचर देखा गया है। जिन यूजर्स ने TestFlight के माध्यम से iOS के लिए WhatsApp के बीटा वर्जन प्राप्त करने के लिए साइन अप किया है, वे अब नए कैमरा जूम कंट्रोल बटन तक पहुंचने के लिए लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं जो उन्हें फोटो को क्लिक करते समय या WhatsApp पर वीडियो रिकॉर्ड करते समय विभिन्न गून ऑप्शन के बीच स्विच करने देगा।

End Of Feed