WhatsApp Channels: वाट्सऐप में आया टेलीग्राम वाला फीचर, सीधे सेलिब्रिटी से कर सकेंगे बात, जानें कैसे करता है काम

WhatsApp Channels Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सऐप ने टेलीग्राम की तरह ही एक नया फीचर जारी कर दिया है। वाट्सऐप चैनल में डायरेक्टरी सर्च सुविधा को शामिल किया है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को खोजने में मदद करता है।

Whatsapp Channels

Whatsapp Channels

WhatsApp Channels Feature: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप वाट्सऐप दिन ब दिन नए फीचर लॉन्च करता है, जिससे यूजर एक्सपीरिएंस को रोचक बनाया जा सके। हाल ही में वाट्सऐपने टेलीग्राम की तरह ही एक नया फीचर चैनल जारी कर दिया है। व्हाट्सएप चैनल में डायरेक्टरी सर्च सुविधा को शामिल किया है, जो यूजर्स को अपने पसंदीदा कंटेंट क्रिएटर्स, बिजनेस या सेलिब्रिटी द्वारा बनाए गए चैनल को खोजने में मदद करता है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप ने बुधवार को घोषणा की कि व्हाट्सएप चैनल भारत सहित 150 देशों में यूजर्स के लिए शुरू हो रहे हैं। फीचर्स की अधिक जानकारी और नए अपडेट जानने के लिए यूजर्स आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल से भी जुड़ सकते हैं।

कैसे काम करेगा वाट्सऐप

वाट्सऐप चैनल एक नए टैब में डिस्प्ले होंगे जो आईओएस और एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपडेट नाम से दिखाई देंगे। इस टैब में वाट्सऐप स्टेटस मैसेज के साथ-साथ नया वाट्सऐप चैनल फीचर भी शामिल होगा। वाट्सऐप के मुताबिक, चैनल के जरिए भेजे गए मैसेज केवल 30 दिनों तक ही नजर आएंगे। चैनल मेंबर मैसेज पर रिएक्ट तो कर पाएंगे लेकिन रिप्लाई नहीं कर सकेंगे।

वाट्सऐप ने चैनल फीचर को पॉपुलर करने के लिए कुछ बड़ी हस्तियों के साथ हाथ मिलाया है। नेहा कक्कड़, दिलजीत दोसांज, कैटरीना कैफ, अक्षय कुमार आदि इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सभी बड़ी हस्तियों के चैनल आपको ऐप पर मिल जाएंगे। वाट्सऐप का कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में कोई भी यूजर चैनल क्रिएट कर पाएगा।

प्राइवेसी का रखा गया ध्यान

वाट्सऐप के इस नए फीचर में प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। वाट्सऐप चैनल फीचर में केवल वही यूजर्स शामिल हो पाएंगे जिनके पास वैलिड इनवाइट लिंक होगा। वहीं इस फीचर में चैनल बनाने वाले यूजर का फोन नंबर भी दिखाई नहीं देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited