WhatsApp ने हरे से नीला किया वेरिफिकेशन चेक मार्क, Facebook-Insta से है नाता

WhatsApp Channel Verification Check Mark: Instagram और Facebook की तरह ही व्हाट्सएप को दिखाने के लिए यह बदलाव किया जाएगा। बता दें कि मेटा ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram, Facebook और WhatsApp के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल सुविधा को जारी किया है।

WhatsApp Channel Verification Check Mark

WhatsApp Channel Verification Check Mark: मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप चैनल वेरिफिकेशन चेक मार्क में बड़ा अपडेट करने वाला है। कंपनी जल्द इसे हरे से नीले में बदलने वाली है। व्हाट्सएप के हाल ही के बीटा वर्जन पर एक फीचर ट्रैकर द्वारा विजुअल परिवर्तन देखा गया था, जो बताता है कि इसे जल्द ही भविष्य में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

चैनल वेरिफिकेशन चेक मार्क

फीचर ट्रैकर WABetaInfo द्वारा एक पोस्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड के लिए WhatsApp बीटा का लेटेस्ट संस्करण डाउनलोड करने वाले टेस्टर्स के लिए एक नया नीला चेकमार्क पहले से ही रोल आउट किया जा रहा है। यह आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है। यह बदलाव Meta के अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram और Facebook की तरह ही व्हाट्सएप को दिखाने के लिए किया जा सकता है।

End Of Feed