WhatsApp पर Truecaller की जल्दी होगी एंट्री, यूजर्स को स्पैम कॉल से मिलेगी राहत
Whatsapp : व्हाट्सएप दुनियाभर में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। हालांकि, धीरे-धीरे ये ऐप लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आसान तरीका बनता जा रहा है।
व्हॉट्सएप
Whatsapp Scam: व्हाट्सएप दुनियाभर में उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय ऐप में से एक है। हालांकि, धीरे-धीरे ये ऐप लोगों को ठगने के लिए स्कैमर्स द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे आसान तरीका बनता जा रहा है। ऑनलाइन घोटालों से निपटने के लिए व्हाट्सएप पर नए अपडेटेड फीचर आते रहते हैं। ऐसे में कंपनी ने WhatsApp पर अपनी कॉलर पहचान सेवा लाने के लिए Truecaller के साथ साझेदारी की है । रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्विस यूजर्स को स्पैम कॉल्स को स्पॉट करने में मदद करेगी।
मंथली मिल रहे 17 स्पैम कॉल
Truecaller की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत जैसे देशों में टेलीमार्केटिंग और स्कैमिंग कॉल बढ़ रही हैं, जहां यूजर्स को औसतन प्रति माह लगभग 17 स्पैम कॉल मिलते हैं। फरवरी में भारत के दूरसंचार नियामक ने Jio और Airtel को एआई फिल्टर का उपयोग करके अपने नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉक करने की पहल को शुरू करने का निर्देश दिया था। Truecaller के मुताबिक वह इस तरह के समाधान को लागू करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ चर्चा कर रहा है।
दुनियाभर में 350 मिलियन यूजर्स
Truecaller के लिए, भारत 250 मिलियन यूजर्स के साथ इसका सबसे बड़ा बाजार है। इसके वैश्विक स्तर पर 350 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं व्हाट्सएप भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। कंपनी का कहना है कि यह स्पैम डिटेक्शन तकनीक से ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने का फीचर मिलता है।
स्पैम के बढ़ रहे मामले
हाल ही में, एक नया व्हाट्सएप घोटाला ऑनलाइन सामने आया है जिसमें व्हाट्सएप यूजर्स को इथियोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254), वियतनाम (84) जैसे विभिन्न देशों से अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आ रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये अंतरराष्ट्रीय नंबर एजेंसियों द्वारा देश में स्कैमर्स को बेचे जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited