WhatsApp Feature: व्हाट्सएप प्राइवेसी हुई और भी मजबूत, अब कॉल के दौरान कोई नहीं देख पाएगा आपकी लोकेशन

WhatsApp Feature Protect IP Address in Calls: व्हाट्सएप का नया फीचर सर्वर के माध्यम से रिलेइंग कॉल आपके आईपी एड्रेस को दूसरे यूजर्स से हाइड करता है। इसका फायदा यह है कि कॉल के दौरान अन्य यूजर्स आपके आईपी को नहीं देख सकता है। इस दौरान भी आपकी कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेगी।

प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स

WhatsApp Feature Protect IP Address in Calls: लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने एक नए प्राइवेसी फीचर 'प्रोटेक्ट आईपी एड्रेस इन कॉल्स' को जारी कर दिया है। फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को कॉल के दौरान अन्य यूजर्स से लोकेशन हाइड करने की सुविधा देता है। नए फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर?

जब आप व्हाट्सएप पर कॉल करते हैं, तो आम तौर पर आपके डिवाइस का आईपी एड्रेस उस व्यक्ति को दिखाई देता है जिससे आप बात कर रहे हैं। इससे आपकी लोकेशन जैसी जानकारी सामने आ सकती है। लेकिन अब व्हाट्सएप में एक नया फीचर जारी किया है जो कॉल के दौरान आपके आईपी एड्रेस को हाइड कर देता है। इसलिए आपके कॉल व्हाट्सएप के सर्वर से होकर गुजरते हैं, जिससे आपका आईपी एड्रेस निजी रहता है। इस फीचर को प्राइवेसी फीचर के दौर पर पेश किया गया है।

End Of Feed