WhatsApp पर अब 32 लोगों को एक बार में कर सकते हैं वीडियो कॉल, जानें किन्हें फायदा

WhatsApp नए-नए फीचर्स ला रहा है जिससे यूजर्स का अनुभव और बेहतर बनाया जा सके। अब एक और नया फीचर पेश किया गया है जिसमें 32 लोगों को एक साथ वीडियो कॉल किया जा सकता है।

अब यूजर्स व्हाट्सएप पर 32 लोगों को इकट्ठा वीडियो कॉल कर सकेंगे

मुख्य बातें
  • व्हाट्सएप लाया एक और नया फीचर
  • एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल
  • जल्द आएगा एक और मजेदार फीचर

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप लगातार अपडेट हो रहा है और इस बार कंपनी ने एक और जोरदार फीचर इस ऐप में जोड़ा है। ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि अब यूजर्स व्हाट्सएप पर 32 लोगों को इकट्ठा वीडियो कॉल कर सकेंगे। मेटा के मालिकाना हम वाली मैसेजिंग ऐप को लेकर जानकारी आई है कि ये फीचर विंडोज यूजर्स के लिए पेश किया गया है। वैबेटेनफोज के ट्विटर पेज पर इस फीचर का स्क्रीनशॉट जारी किया गया है जिसमें एक साथ 32 लोगों को वीडियो कॉल किया गया। यहां जानकारी दी गई है कि चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को अपनी टीम के साथ वीडियो कॉलिंग के लिए इन्वाइट किया गया था।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Flipkart लाया धमाकेदार स्कीम, अब खराब स्मार्टफोन और सामान भी होगा एक्सचेंज

संबंधित खबरें

अभी 8 लागों हो पाते हैं शामिल

संबंधित खबरें
End Of Feed