WhatsApp इस नए फीचर पर कर रहा है काम, ग्रुप चैट पर जल्द दिख सकता है बदलाव

WhatsApp अपने यूजर्स को समय-समय पर नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है। इसी क्रम में अब प्लेटफॉर्म पर इस नए फीचर पर काम कर रहा है।

WhatsApp इस नए फीचर पर कर रहा है काम (Photo- UnSplash)

WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। इससे डेस्कटॉप ऐप में ग्रुप चैट में मेंबर्स के प्रोफाइल पिक्चर नजर आएंगे। ये फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है और इसे कब रिलीज किया जाएगा। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप इसी फीचर की टेस्टिंग iPhones के लिए भी कर रहा था।

संबंधित खबरें

WABetainfo के पोस्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप बीटा टेस्टर्स को जल्द एक फीचर मिलेगा। इससे उन्हें ग्रुप चैट के भीतर मेंबर्स के प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देंगे। ये प्रोफाइल पिक्चर ग्रुप में भेजे गए हर मैसेज के साइड में दिखाई देंगे। फिलहाल वॉट्सऐप पर केवल मैसेज के बगल में मेंबर्स का नाम ही दिखाई देता है।

संबंधित खबरें

WABetainfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके मुताबिक अगर किसी मेंबर ने प्रोफाइल पिक्चर नहीं रखा है या पिक्चर प्राइवेसी सेटिंग की वजह से उपलब्ध नहीं है तो डिफॉल्ट आइकन नजर आएगा। इसका कलर कॉन्टैक्ट नेम ही तरह होगा। पहले भी इस फीचर को लेकर जानकारी सामने आई थी। तब WABetainfo की ओर से कहा गया था कि इस फीचर को बंद करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। क्योंकि, ये मेंबर्स के लिए बाय डिफॉल्ट सेट होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed