WhatsApp इस नए फीचर पर कर रहा है काम, ग्रुप चैट पर जल्द दिख सकता है बदलाव
WhatsApp अपने यूजर्स को समय-समय पर नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है। इसी क्रम में अब प्लेटफॉर्म पर इस नए फीचर पर काम कर रहा है।
WhatsApp इस नए फीचर पर कर रहा है काम (Photo- UnSplash)
WABetainfo के पोस्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप बीटा टेस्टर्स को जल्द एक फीचर मिलेगा। इससे उन्हें ग्रुप चैट के भीतर मेंबर्स के प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देंगे। ये प्रोफाइल पिक्चर ग्रुप में भेजे गए हर मैसेज के साइड में दिखाई देंगे। फिलहाल वॉट्सऐप पर केवल मैसेज के बगल में मेंबर्स का नाम ही दिखाई देता है।
WABetainfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसके मुताबिक अगर किसी मेंबर ने प्रोफाइल पिक्चर नहीं रखा है या पिक्चर प्राइवेसी सेटिंग की वजह से उपलब्ध नहीं है तो डिफॉल्ट आइकन नजर आएगा। इसका कलर कॉन्टैक्ट नेम ही तरह होगा। पहले भी इस फीचर को लेकर जानकारी सामने आई थी। तब WABetainfo की ओर से कहा गया था कि इस फीचर को बंद करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। क्योंकि, ये मेंबर्स के लिए बाय डिफॉल्ट सेट होगा।
इसके अलावा आपको बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में डेस्कटॉप बीटा ऐप में कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ब्लर टूल को जारी करना शुरू किया है। इसकी मदद से यूजर्स तेजी से किसी इमेज में संवेदनशील जानकारियों को ब्लर कर पाएंगे। यूजर्स इसके लिए ब्लर साइज को भी सेलेक्ट कर पाएंगे।
इस हफ्ते की शुरुआत में ये भी जानकारी सामने आई थी कि वॉट्सऐप फॉर्वडेड मीडिया फाइल्स में कैप्शन एड करने की एबिलिटी को भी टेस्ट कर रहा है। फिलहाल प्लेटफॉर्म पर लोकल स्टोरेज से शेयर किए जा रहे फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स पर कैप्शन एड करने का ऑप्शन मिलता है। इस नए फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के साथ की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited