WhatsApp पर आया नया अपडेट, बहुत काम का है ‘एक्सिडेंटल डिलीट’ नाम का ये फीचर
WhatsApp पर एक नया फीचर जोड़ा गया है जो लोगों या ग्रुप को गलती से भेज दिए मैसेज अब डिलीट किए जा सकेंगे. अगर आपने हड़बड़ी में डिलीट फॉर मी कर दिया है तो भी आप उस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. यहां जानें कैसे.
इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को गलत मैसेज भेजने के बाद 5 सेकंड की एक विंडो मिलती है.
मुख्य बातें
- WhatsApp पर आया ये नया अपडेट
- Accidental Delete फीचर काम का
- Delete For Me पर अब चिंता नहीं
WhatsApp Update Accidental Delete: मेटा के मालिकाना हक वाले लोगों के पसंदीदा चैट प्लेटफॉर्म WhatsApp पर एक नया फीचर जोड़ा गया है. इसका नाम एक्सिडेंटल डिलीट और इस फीचर के माध्यम से WhatsApp पर चैट सुरक्षित रखने की एक नई लेयर जुड़ गई है. हममे से लगभग सभी लोगों के साथ ऐसा हुआ होगा कि किसी मैसेज को हमने गलत कॉन्टैक्ट या गलत ग्रुप पर सेंड कर दिया. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि ऐसे मैसेज भेजने के बाद गलती से आप डिलीट फॉर एव्रीवन की जगह डिलीट फॉर मी चुन लेते हैं जिसे मैसेज पाने वाला समझ नहीं पाता.
इस दिक्कत से मिलेगी निजात
इसी दिक्कत से यूजर्स को निजात दिलाने के लिए WhatsApp में ये फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स को गलत मैसेज भेजने के बाद 5 सेकंड की एक विंडो मिलती है, इसमें एक्सिडेंटल मैसेज डिलीट का विकल्प चुनकर आप डिलीट फॉर एव्रिवन कर सकते हैं. इससे डिलीट फॉर मी हुए मैसेज को सामने वाले के मोबाइल से भी हटाया जा सकता है.
किन्हें मिलेगा ये फीचर
कंपनी ने इस नए फीचर को एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिए पेश किया है. इससे पहले हाल में कंपनी ने मैसेज यूर सेल्फ फीचर ग्राहकों को मुहैया कराया है जिसमें यूजर्स खुदको मैसेज कर सकेंगे. यहां आप वीडियो से लेकर इमेज और मैसेज से लेकर कुछ ही सेव कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से अब आप अपने नोट्स या कोई अन्य डॉक्युमेंट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited