WhatsApp Chat Lock:प्राइवेट मैसेज पर लगेगा व्हाट्सएप का ताला, आ गया ये काम का नया फीचर

WhatsApp Chat Lock Feature Launched: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है।

WhatsApp Chat Lock Feature launched

व्हाट्सएप ने चैट लॉक फीचर

WhatsApp Chat Lock Feature Launched: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने चैट लॉक फीचर लॉन्च किया है। इसके जरिए यूजर्स किसी ग्रुप या इंडिविजुअल चैट को लॉक कर सकते हैं। इस फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप एक्सेस कर पाएंगे। इसके लिए आपको डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा।

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप में नया लॉक फीचर आपकी चैट को अधिक सिक्योर बनाएगा। चैट एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर में भी होगा। इसकी वजह से नोटिफिकेशन या मैसेज का कंटेट दिखाई नहीं देगा।

चैट को लॉक और हाइड करने की प्रोसेस

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से व्हाट्सएप पर कोई अपडेट है तो उसे अपडेट करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप को ओपन करें।
  • अब उस चैट पर जाएं, जिसे आप लॉक और हाइड करना चाहते हैं।
  • उस चैट वाले अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें।
  • आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको डिसअपीयरिंग मैसेज के नीचे नया चैट लॉक फीचर लिखा दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें, जिसके बाद चैट लॉक हो जाएगा।
  • इसी तरह आप अन्य चैट को भी लॉक और हाइड कर सकते हैं।

लॉक और हाइड चैट का ऐसे मिलेगा एक्सेस

  • व्हाट्सएप ऐप के होम पेज में मौजूद चैट को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद एक सीक्रेट फोल्डर दिखाई देगा, जिसपर टैप करना है।
  • अब पासवर्ड डालें या फिंगरप्रिट लगाएं, जिसके बाद आप चैट को एक्सेस कर पाएंगे।

जल्द रख सकेंगे अलग पासवर्ड

इस फीचर में अभी वही पासवर्ड का यूज होता है, जो मोबाइल फोन की स्क्रीन को लॉक करने के लिए लगाया जाता है। इसके कारण यदि आपके मोबाइल का पासवर्ड किसी को पता है तो वह आपके लॉक चैट को एक्सेस कर सकता है। कंपनी इस फीचर में यूजर्स को कस्टम पासवर्ड सेट करने का विकल्प जल्द दे सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited