WhatsApp में आ रहा ये AI फीचर, अपनी पसंद की प्रोफाइल फोटो बनाने में करेगा मदद

WhatsApp New AI Feature: एआई की मदद से पर्सनल प्रोफाइल बनाने के अलावा व्हाट्सएप प्रोफाइल फोटो को सिक्योर रखने के लिए भी काम कर रहा है। कंपनी व्हाट्सएप पर यूजर्स को किसी यूजर की डीपी के स्क्रीनशॉट लेने से ब्लॉक करने के विकल्प की भी टेस्टिंग कर रही है।

WhatsApp New AI Feature (image credit- WABetaInfo)

WhatsApp New AI Feature: यदि आप मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। व्हाट्सएप नए आई फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को प्रोफाइल फोटो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से क्रिएट करने में मदद करता है। इस फीचर को व्हाट्सएप ऐप (WhatsApp App) के लिए जल्द जारी किया जा सकता है।

क्या है व्हाट्सएप का नया फीचर?

फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने व्हाट्सएप पर आने वाले इस फीचर के बारे में जानकारी दी है। WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी एंड्रॉयड बीटा "2.24.11.17" बिल्ड में इस फीचर पर काम कर रही है। यह विकल्प ऐप के भविष्य के वर्जन में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, एआई प्रोफाइल पिक्चर्स फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज में है। इसे अब तक बीटा टेस्टर्स के लिए भी रोल आउट नहीं किया गया है।

End Of Feed