WhatsApp पर आए सबसे काम के 2 फीचर्स, वीडियो कॉल का मजा हो जाएगा डबल
WhatsApp New Features: व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के दौरान फिल्टर लगाने की सुविधा दे रहा है, जिससे आप बिना मेकअप के भी सुंदर दिख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को बैकग्राउंड बदलने की भी सुविधा मिलेगी।
WhatsApp video call filters (image-istock)
WhatsApp New Features: यदि आप चैटिंग और वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म ने वीडियो कॉल के लिए दो नए फीचर्स को जारी किया है। यूजर्स को अब वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर लगाने और बैकग्राउंड को बदलने की सुविधा मिलेगा। चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में और इन्हें इस्तेमाल का तरीका भी जानेंगे।
जुकरबर्ग ने दी नए फीचर की जानकारी
अपने व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट में, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कुछ फिल्टर और बैकग्राउंड इफेक्ट्स शेयर करते हुए लिखा, "वीडियो कॉल के लिए कुछ नए फिल्टर और बैकग्राउंड पेश कर रहे हैं, इसलिए उन्हें टेस्ट करें। "
क्या है खास
मेटा के अनुसार, "फिल्टर आपको ज्यादा प्लेफुल माहौल बनाने में मदद करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, चाहे वह वीडियो में कलर का तड़का लगाना हो या आपके वीडियो के लिए ज्यादा क्रिएटिव दिखना हो। इसके अलावा यूजर्स को बैकग्राउंड के साथ, आप अपने आस-पास के माहौल को निजी रखने और उसकी जगह पर वर्चुअल बैकग्राउंड लगाने की सुविधा भी है।"
क्या-क्या मिलेगा नया
मेटा की घोषणा के बाद व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान यूजर्स को ब्लर, लिविंग रूम, ऑफिस, कैफे, पेबल्स, फूडी, स्मूश, बीच, सनसेट, सेलिब्रेशन और फॉरेस्ट स्टार्स जैसे बैकग्राउंड ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा आप बैकग्राउंड को पूरी तरह से ब्लर कर सकते हैं और कैमरा लाइटिंग एडजस्ट कर सकते हैं। वहीं व्हाट्सएप वीडियो कॉल में भी फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नया फिल्टर बटन यूजर्स को विभिन्न फिल्टर के बीच आसानी से स्विच करने की अनुमति देता है, जिससे फोटो और वीडियो कैप्चर करने से पहले वह रियल टाइम में व्यू भी देख सकते हैं।
ऐसे कर सकेंगे इस्तेमाल
व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल शुरू करें और अपने स्मार्टफोन के ऊपरी दाएं कोने से इफेक्ट आइकन पर सिलेक्ट करें। जहां से आप इफेक्ट या बैकग्राउंड बदल सकते हैं। फिलहाल यह एंड्रॉयड और iOS दोनों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यदि आपको अभी भी यह फीचर्स नहीं दिख रहे हैं तो आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited