व्हाट्सएप पर खास मैसेज को ढूंढने में अब नहीं होगी दिक्कत, आ रहा ये कड़क फीचर

WhatsApp new features: व्हाट्सएप के नए फीचर से पर्सनल चैट और ग्रुप के मैसेज को आप पिन कर पाएंगे। यानी आपको किसी दूसरे के द्वारा भेजा गया जो भी मैसेज खास लगे आप उसे टॉप पर कर पाएंगे। इससे ढेर सारे मैसेज के बीच किसी खास मैसेज को ढूढने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा और समय भी बच जाएगा।

WhatsApp new features: वेबसाइट WABetaInf ने बताया कि अभी इस फीचर पर काम जारी है।

WhatsApp new features: व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म को दिलचस्प बनाने के लिए हमेशा नए फीचर पेश करता है। इसी कड़ी में अब वह एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसकी मदद से पर्सनल चैट और ग्रुप के मैसेज को आप पिन कर पाएंगे। यानी आपको किसी दूसरे के द्वारा भेजा गया जो भी मैसेज खास लगे आप उसे टॉप पर कर पाएंगे। इससे ढेर सारे मैसेज के बीच किसी खास मैसेज को ढूढने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा और समय भी बच जाएगा। हालांकि अभी पिन करने वाला खास फीचर सिर्फ चैट के लिए मिल रहा है।

संबंधित खबरें

चैट पर अगल से दिखेगा छोटा आइकन

संबंधित खबरें

व्हाट्सएप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInf ने बताया कि अभी इस फीचर पर काम जारी है, लेकिन प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉयड 2.23.7.3 अपडेट के लिए नए व्हाट्सएप बीटा का रिव्यू किया जा सकता है। हालांकि सभी के लिए इस फीचर को रोलआउट में अभी समय लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार, एक बार पिन किए जाने के बाद, चैट पर एक छोटा आइकन दिखाई देगा जो पिन किए संदेश के बारे में जानकारी देता है और जो कि चैट बॉक्स के टॉप पर होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed