व्हाट्सएप पर खास मैसेज को ढूंढने में अब नहीं होगी दिक्कत, आ रहा ये कड़क फीचर
WhatsApp new features: व्हाट्सएप के नए फीचर से पर्सनल चैट और ग्रुप के मैसेज को आप पिन कर पाएंगे। यानी आपको किसी दूसरे के द्वारा भेजा गया जो भी मैसेज खास लगे आप उसे टॉप पर कर पाएंगे। इससे ढेर सारे मैसेज के बीच किसी खास मैसेज को ढूढने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा और समय भी बच जाएगा।
WhatsApp new features: वेबसाइट WABetaInf ने बताया कि अभी इस फीचर पर काम जारी है।
WhatsApp new features: व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म को दिलचस्प बनाने के लिए हमेशा नए फीचर पेश करता है। इसी कड़ी में अब वह एक और नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसकी मदद से पर्सनल चैट और ग्रुप के मैसेज को आप पिन कर पाएंगे। यानी आपको किसी दूसरे के द्वारा भेजा गया जो भी मैसेज खास लगे आप उसे टॉप पर कर पाएंगे। इससे ढेर सारे मैसेज के बीच किसी खास मैसेज को ढूढने वाली परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा और समय भी बच जाएगा। हालांकि अभी पिन करने वाला खास फीचर सिर्फ चैट के लिए मिल रहा है।
चैट पर अगल से दिखेगा छोटा आइकन
व्हाट्सएप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInf ने बताया कि अभी इस फीचर पर काम जारी है, लेकिन प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉयड 2.23.7.3 अपडेट के लिए नए व्हाट्सएप बीटा का रिव्यू किया जा सकता है। हालांकि सभी के लिए इस फीचर को रोलआउट में अभी समय लगेगा। रिपोर्ट के अनुसार, एक बार पिन किए जाने के बाद, चैट पर एक छोटा आइकन दिखाई देगा जो पिन किए संदेश के बारे में जानकारी देता है और जो कि चैट बॉक्स के टॉप पर होगा।
नोटिफिकेशन मिलने में लोगों को हुई दिक्कत
अन्य खबरों की बात करें तो मैसेजिंग ऐप्लिकेशन ने iOS पर नोटिफिकेशन पर एक समस्या के लिए बग फिक्स अपडेट जारी किया है। कुछ यूजर्स ने ट्विटर पर रिपोर्ट किया था कि उन्हें व्हाट्सएप पर नोटिफिकेशन के लिए समस्या हो रही है, जिससे उन्हें नए मैसेज की जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि, यह समस्या बिजनेस ऐप तक ही सीमित थी। रिपोर्ट में इस समस्या को दूर करने के लिए ऐप स्टोर से आईओएस के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited