WhatsApp New Feature Updates: WhatsApp पर आई फोटो फर्जी तो नहीं, सेकंडों में पकड़ लेगा व्हाट्सएप का यह फीचर, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp new feature: नया फीचर फोटोज के असली या नकली का पता लगाने में मदद करेगा। यह फर्जी फोटोज को तुरंत पकड़ने में काम आएगा। दरअसल यूजर्स को ऐप पर Google Search का फीचर मिलेगा। Meta का ये ऐप यूजर्स को किसी के द्वारा भेजी गई इमेज को ऐप में ही सर्च करने में मदद करेगा।

WhatsApp के इस फीचर से पकड़ा जाएगा झूठ।

WhatsApp New Feature Update: WhatsApp मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए नए-नए फीचर पेश करता रहता है। ऐसे में उसने एक नया फीचर लाया है। ये नया फीचर फोटोज के असली या नकली का पता लगाने में मदद करेगा। यह फर्जी फोटोज को तुरंत पकड़ने में काम आएगा। दरअसल यूजर्स को ऐप पर Google Search का फीचर मिलेगा। Meta का ये ऐप यूजर्स को किसी के द्वारा भेजी गई इमेज को ऐप में ही सर्च करने में मदद करेगा।

WhatsApp ने अभी यह फीचर Beta वर्जन के लिए जारी किया है, जिसका एक्सेस कई बीटा यूजर्स को दिया है। ये जानकारी Wabetainfo ने दी है। Wabetainfo ने सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी किया जाएगा।

WhatsApp के अपकमिंग फीचर का नाम Search Images On The Web

WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करनी वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक इस फीचर का नाम Search Images On The Web होगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स रिसीव इमेज को डायरेक्ट ऐप से ही Google Search में जाकर सर्च कर सकेंगे और उस इमेज के फर्जी या असली होने का पता चल पाएगा।

End Of Feed