WhatsApp के बोरिंग स्टेटस से हो गए हैं परेशान! कंपनी ला रही इंस्टाग्राम वाला ये मजेदार फीचर

WhatsApp New Reply Bar: रिप्लाई बार के साथ, व्हाट्सएप यूजर्स स्टेटस अपडेट के साथ अधिक इंटरैक्ट हो सकेंगे। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज में रिप्लाई बार के जैसे काम करेगा, जो यूजर्स को प्रत्येक या किसी भी स्टोरी पर एक मैसेज के साथ रिस्पॉन्स करने की अनुमति देता है।

WhatsApp New Reply Bar

WhatsApp New Reply Bar For Status: यदि आप चैटिंग और मैसेजिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और बोरिंग स्टेटस से परेशान हो गए हैं तो आपके लिए खुश खबर है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम जैसे नए स्टेटस रिप्लाई बार पर काम कर रही है जो स्टेटस को और भी मजेदार बना देगा। इस फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस के लिए जल्द जारी किया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्या है नया रिप्लाई बार?

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल बीटा में है और व्हाट्सएप के लिए एंड्रॉयड और आईओएस बीटा ऐप पर टेस्टिंग के लिए उपलब्ध है। दोनों प्लेटफार्मों पर एक साथ टेस्टिंग का मतलब यह भी है कि यह सुविधा बहुत जल्द एंड्रॉयड और आईओएस के लिए ऐप के स्थिर वर्जन में रोलआउट होने वाली है। इस फीचर को यूजर्स के लिए स्टेटस-व्यूइंग अनुभव को इंटरैक्टिव बनाने के लिए पेश किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed