WhatsApp बंद होने पर कंपनी ने मांगी माफी, 2 घंटे सर्विस ठप होने की बताई वजह
WhatsApp की सेवाएं 25 अक्टूबर को 2 घंटे के लिए रुक गईं थीं। इससे लाखों यूजर्स को मैसेज-कॉल करने में दिक्कत आई थी। इसकी वजह मेटा ने बताई है।
WhatsApp बंद होने पर कंपनी ने मांगी माफी (Photo- UnSplash)
WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta ने सेवाएं के रुक जाने को लेकर कहा कि कंपनी ने आई दिक्कत को ठीक कर लिया है और सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। मेटा के एक प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि टेक्निकल एरर की वजह से सेवाएं बाधित थीं। अब दिक्कत को दूर कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मालूम है कि यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आई है। फिलहाल हमने इसे ठीक कर लिया है और हम हुई असुविधा के माफी मांगते हैं। हालांकि, मेटा ने साफ तौर पर ये नहीं बताया कि दिक्कत आई क्यों थी।
WhatsApp के लिए साल 2022 की सबसे बड़ी घटना:
साल 2022 में वॉट्सऐप के लिए ये साल की सबसे बड़ी घटना है। क्योंकि, इस साल इतने लंबे समय के लिए वॉट्सऐप एक बार भी नहीं रुका था। इससे पहले साल 2021 में 5 अक्टूबर को वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक एक साथ करीब 6 घंटे के लिए रुक गए थे। इससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए थे।
इन ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल:
अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं और भविष्य में कभी इस तरह आउटेज का सामना करते हैं। तो WhatsApp के अलावा कुछ और ऐप्स के जरिए अपनों को मैसेज भेज सकते हैं। ये ऐप्स- Telegram, Signal, Facebook Messenger, Instagram DM और Viber हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited