WhatsApp बंद होने पर कंपनी ने मांगी माफी, 2 घंटे सर्विस ठप होने की बताई वजह

WhatsApp की सेवाएं 25 अक्टूबर को 2 घंटे के लिए रुक गईं थीं। इससे लाखों यूजर्स को मैसेज-कॉल करने में दिक्कत आई थी। इसकी वजह मेटा ने बताई है।

WhatsApp बंद होने पर कंपनी ने मांगी माफी (Photo- UnSplash)

WhatsApp Outage: इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस WhatsApp की सेवाएं 26 अक्टूबर को करीब 2 घंटे तक के लिए रूक गईं थीं। इस साल का ये सबसे बड़ा आउटेज था। वॉट्सऐप की सेवाएं रुकने से यूजर्स लगभग दो घंटे तक कॉल-मैसेज नहीं कर पा रहे थे। ऐप के अलावा वॉट्सऐप का वेब वर्जन भी प्रभावित रहा। इसका इस्तेमाल लोग लैपटॉप-डेस्कटॉप पर करते हैं। अब इसकी वजह पेरेंट कंपनी मेटा ने बताई है।

संबंधित खबरें

WhatsApp की पेरेंट कंपनी Meta ने सेवाएं के रुक जाने को लेकर कहा कि कंपनी ने आई दिक्कत को ठीक कर लिया है और सेवाएं फिर से शुरू हो गईं हैं। मेटा के एक प्रवक्ता ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि टेक्निकल एरर की वजह से सेवाएं बाधित थीं। अब दिक्कत को दूर कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमें मालूम है कि यूजर्स को मैसेज भेजने में दिक्कत आई है। फिलहाल हमने इसे ठीक कर लिया है और हम हुई असुविधा के माफी मांगते हैं। हालांकि, मेटा ने साफ तौर पर ये नहीं बताया कि दिक्कत आई क्यों थी।

संबंधित खबरें

WhatsApp के लिए साल 2022 की सबसे बड़ी घटना:

संबंधित खबरें
End Of Feed