WhatsApp ने रोलआउट किया Passkey सपोर्ट, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे इस्तेमाल, जानें तरीका
WhatsApp Passkey Support Rolling Out: पासकी एक वैकल्पिक लॉगिन ऑथेंटिकेशन मैथड है, जो SMS कोड जैसे पारंपरिक तरीकों की तुलना में बेहतर सिक्योर होता है। पास-की में कीज के दो सेट बनाए जाते हैं, जिसमें से एक प्लेटफार्म के क्लाउड पर स्टोर होता है जबकि दूसरा यूजर के पास रहता है।
WhatsApp Passkey
WhatsApp Passkey Support Rolling Out: यदि आप व्हाट्सएप यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफार्म ने नया सिक्योरिटी फीचर पासकी (Passkey) जारी कर दिया है। हालांकि, इस फीचर को केवल आईफोन यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म ने पहली बार जनवरी 2024 में पास-की पर काम करना शुरू किया था।
iPhone यूजर्स के लिए हुआ रोल आउट
व्हाट्सएप ने नए सिक्योरिटी फीचर को रोलआउट करने की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दी है। सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि यूजर्स अब फेस आईडी, टच आईडी और पासकोड का उपयोग करके अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकेंगे। हालांकि कंपनी ने यह नहीं कहा कि सपोर्ट सिर्फ iOS वर्जन के लिए जारी किया गया है। लेकिन पहले की एक रिपोर्ट में पाया गया था कि यह सुविधा iOS 17 और बाद के वर्जन पर सपोर्ट करती है। इसका मतलब है कि iPhone XR मॉडल या नए मॉडल वाले यूजर्स अपने अकाउंट के लिए पासकी सेट कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर नंबर सेव किए बिना कर सकेंगे वॉयस कॉलिंग, आ रहा धांसू फीचर
क्या है पासकी (Passkey) फीचर?
पासकी एक वैकल्पिक लॉगिन ऑथेंटिकेशन मैथड है, जो SMS कोड जैसे पारंपरिक तरीकों की तुलना में बेहतर सिक्योर होता है। FIDO एलायंस द्वारा डिजाइन किया गया और Apple, Google और Microsoft जैसे टेक दिग्गज कंपनियां इसका (पब्लिक की क्रिप्टोग्राफी) उपयोग करती हैं। पास-की में कीज के दो सेट बनाए जाते हैं, जिसमें से एक प्लेटफार्म के क्लाउड पर स्टोर होता है जबकि दूसरा यूजर के पास रहता है।
ये भी पढ़ें: एक क्लिक और अकाउंट से उड़ गए 5.2 करोड़ रुपये, WhatsApp पर आप तो नहीं कर रहे ये गलती
iOS यूजर्स के लिए, यूजर-की संभवतः एप्पल के की-चेन सिस्टम पर स्टोर की जाएगी, जिसे फेस आईडी या टच आईडी का उपयोग करके ट्रिगर किया जा सकता है। दोनों कीज मेल खाने पर अकाउंट ऑथेंटिकेट हो जाता है। यह सिस्टम फिशिंग और इसी तरह के स्कैम को रोकने में कारगर है।
WhatsApp पास-की कैसे सेट करें
- WhatsApp ऐप ओपन करें और सेटिंग्स टैब में जाएं।
- अब यहां से अकाउंट में जाएं और Passkeys पर टैब करें।
- अब Passkey क्रिएट बटन पर टैब करें।
- आपको फेस आईडी या टच आईडी के साथ जारी रखने के लिए कहा जाएगा। Continue पर टैप करें।
- इसके बाद आपके डिवाइस में WhatsApp Passkey एक्टिव हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited