अब नहीं खोएंगे आपके जरूरी मैसेज, WhatsApp लाया नया फीचर

WhatsApp Pin Messages: यूजर्स चैटिंग में किसी भी प्रकार के मैसेज को पिन कर सकते हैं, जिसमें टेक्स्ट, पोल, इमोजी और अन्य शामिल हैं। हालांकि, व्हाट्सएप पर एक मैसेज को अधिकतम 30 दिनों के लिए ही पिन किया जा सकता है, जबकि डिफॉल्ट विकल्प 7 दिन है और किसी मैसेज को पिन करने की न्यूनतम अवधि 24 घंटे है।

WhatsApp Pin Messages

WhatsApp Pin Messages: यदि आप चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म ने एक नए फीचर पिन मैसेज को जारी कर दिया है। यह फीचर यूजर्स को अपने पसंद के मैसेज को पिन करने की सुविधा देता है, जिससे आपके जरूरी मैसेज कहीं खोते नहीं हैं। आप एक क्लिक पर इन्हें एक्सेस कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

व्हाट्सएप पिन मैसेज

व्हाट्सएप पिन मैसेज फीचर, यूजर्स को ग्रुप या पर्सनल चैट्स में किसी मैसेज को पिन करने की अनुमति देता है, जिससे संभावित रूप से मैसेज को खोजने में लगने वाले समय को बचाया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed