WhatsApp को टक्कर देने आ रहा देसी Samvad ऐप, सिक्योरिटी टेस्टिंग में हुआ पास

Whatsapp Rival Samvad App: संवाद ऐप पर यूजर्स को व्हाट्सएप की तरह ही वन ऑन वन और ग्रुप मैसेजिंग का फीचर मिलेगा। इसमें कॉलिंग करने और स्टेटस लगाने की सुविधा भी मिलेगी। आप अन्य यूजर्स के साथ फोटोज, वीडियो, डॉक्यूमेंट्स, कॉन्टैक्ट, लोकेशन और दूसरी डिटेल्स शेयर कर सकेंगे।

Whatsapp Rival Samvad App

Whatsapp Rival Samvad App: इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स का नया संवाद ऐप जल्द लॉन्च होने वाला है। संवाद को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) से सिक्योरिटी टेस्टिंग में हरी झंडी मिल गई है। इस ऐप को आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स दोनों के लिए पेश किया जाएगा।

क्या है संवाद ऐप

शुक्रवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए संवाद (Samvad) को TAL-4 टेस्ट में पास होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "आईएन के लिए सीडीओटी द्वारा विकसित संवाद ऐप का डीआरडीओ द्वारा सिक्योरिटी टेस्ट किया गया और ट्रस्ट एश्योरेंस लेवल (टीएएल) 4 के लिए मंजूरी दे दी गई। एंड्रॉयड और आईओएस पर चलने वाला ऐप एंड टू एंड सिक्योरिटी के साथ वॉयस और टेक्स्ट मैसेजिंग प्रदान करता है।"

End Of Feed