WhatsApp में एक साथ आए इतने जबरदस्त फीचर्स, ग्रुप्स को मैनेज करना होगा अब और भी आसान

WhatsApp ने ग्रुप्स के लिए एक साथ कई फीचर्स को पेश किया है। ये कुछ दिनों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएंगे। आइए जानते हैं इसके बारे में।

WhatsApp में एक साथ आए इतने जबरदस्त फीचर्स (Photo-UnSplash)

WhatsApp ने गुरुवार को भारत समेत सभी देशों के लिए नए Communities फीचर को लॉन्च किया है। ये फीचर पहले बीटा टेस्टिंग में था। इस नए फीचर से कई ग्रुप एक रूफ के अंदर रहेंगे। इसमें यूजर्स ग्रुप कन्वर्सेशन भी ऑर्गेनाइज कर सकेंगे। Communities फीचर के अलावा मेटा ने वॉट्सऐप में यूजर्स के मैसेजिंग एक्सपीरिएंस को इंप्रूव करने के लिए कई नए फीचर्स पेश किया है। अब ग्रुप चैट के अंदर यूजर्स पोल भी क्रिएट कर सकेंगे। इसी तरह 32 मेंबर्स को एक साथ ग्रुप कॉल भी हो सकेगा।
Meta CEO Mark Zuckerberg ने गुरुवार को WhatsApp पर Communities फीचर को जारी किए जाने की जानकारी दी। इस अपडेट से यूजर्स एक Community के अंदर सेपेरेट ग्रुप्स रख सकेंगे और ग्रुप कन्वर्सेशन ऑर्गेनाइज कर सकेंगे। मेटा के मुताबिक इससे पूरी कम्युनिटी को अपडेट रिसीव होंगे। Communities में एडमिन्स के लिए नए टूल्स शामिल होंगे। इसमें अनाउंसमेंट मैसेज एक फीचर होगा। इसे सभी को भेजा जाएगा और एडमिन कंट्रोल कर सकेंगे कि किन ग्रुप्स को शामिल रखना है।
End Of Feed