WhatsApp में गायब होने वाले मैसेज को कर पाएंगे सेव, जल्दी मिलेगी ये खास पावर

WhatsApp Keep in Chat Feature: व्हाट्सएप ने एक नए फीचर की घोषणा की है। जिसकी मदद यूजर्स अब चैट में गायब होने वाले संदेशों को भी सेव कर पाएंगे। लेकिन जो ये मैसेज भेजेगा वह ये तय कर पाएगा कि कौन से सेव किए जा सकते हैं।

व्हॉट्सऐप कीप इन चैट फीचर।

WhatsApp Keep in Chat Feature: व्हाट्सएप ने एक नए फीचर की घोषणा की है। जिसकी मदद यूजर्स अब चैट में गायब होने वाले संदेशों को भी सेव कर पाएंगे। लेकिन जो ये मैसेज भेजेगा वह ये तय कर पाएगा कि कौन से सेव किए जा सकते हैं। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक नए 'कीप इन चैट' फीचर की घोषणा की है। इसके अलावा, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने iOS के लिए एक नया अपडेट भी शुरू किया है, जिसमें Apple के ऑपरेटिंग सिस्टम का नए वर्जन चलाने वाले यूजर्स के लिए एक नया स्टिकर मेकर टूल लाया गया है। बता दें कि वॉट्सऐप ने पिछले साल डिसेपियरिंग मैसेज नाम से एक फीचर जारी किया था। इसके तहत सेन्डर या रिसीवर चैट्स को एक तय समय के बाद डिलीट होने के लिए सेट कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

डिसेपियरिंग चैट के अंदर खास मैसेज को सेव कर पाएंगे

संबंधित खबरें

इस फीचर से सेन्डर को एक खास पावर मिलेगी। यदि आपके द्वारा भेजे गए मैसेज को सामने वाला व्यक्ति सेव करना चाहेगा तो इसके लिए आपको एक नोटिफिकेशंन मिलेगा जिसमें आपको इस परमिशन को वैलिडेट करना होगा। परमिशन देने के बाद वो मैसेज, वॉइसनोट आदि भविष्य के लिए रिसीवर सेव हो जाएगा। इस फीचर को इसलिए लाया गया है ताकि यूजर्स डिसेपियरिंग चैट के अंदर खास मैसेज को सेव कर पाएं।

संबंधित खबरें
End Of Feed