होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऑनलाइन स्कैम पर लगाम लगाने WhatsApp और दूरसंचार विभाग ने मिलाया हाथ, लोगों को करेंगे अलर्ट

WhatsApp telecom department join hands: आधिकारिक बयान के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन स्कैम और स्पैम के खिलाफ मेटा के सुरक्षा अभियान ‘Stay Safe from Scams’ का विस्तार करने के लिए व्हाट्सएप के साथ सहयोग किया है।

Online ScamOnline ScamOnline Scam

Online Scam (Photo credit: Unsplash)

WhatsApp telecom department join hands: दूरसंचार विभाग और इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने ऑनलाइन स्कैम और स्पैम के खिलाफ सुरक्षा अभियान चलाने के लिए हाथ मिलाया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। इस साझेदारी के तहत दूरसंचार विभाग और व्हाट्सएप संदिग्ध धोखाधड़ी वाले मैसेज की पहचान करने और उनके बारे में सूचित करने को लेकर नागरिकों को शिक्षित करने को मिलकर काम करेंगे।

ये भी पढ़ें: 3D, 4D और 5D टेक्नोलॉजी में क्या फर्क? कैसे बदल रहे आपका भविष्य

आधिकारिक बयान के मुताबिक, दूरसंचार विभाग ने ऑनलाइन स्कैम और स्पैम के खिलाफ मेटा के सुरक्षा अभियान ‘Stay Safe from Scams’ का विस्तार करने के लिए व्हाट्सएप के साथ सहयोग किया है।

End Of Feed