WhatsApp Theme Colours: अब रंग बदलेगा Whatsapp, कंपनी ने पेश किया नया फीचर
WhatsApp Theme Colours: नया फीचर यूजर्स को आईओएस पर लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप के लिए थीम एक्सेंट का चयन करने की अनुमति देगा। कलर थीम बदलने के लिए यूजर्स को पांच कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, कोरल और पर्पल मिलेंगे।
Photo Credit: WABetaInfo
WhatsApp Theme Colours: यदि आप व्हाट्सएप के थीम से बोर हो गए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब व्हाट्सएप कलर थीम को बदला जा सकेगा। कंपनी जल्द एक नए फीचर को पेश करने वाली है, जिसकी मदद से व्हाट्सएप थीम के कलर को अपनी पसंद से बदला जा सकेगा। इस फीचर को फिलहाल iOS पर ऐप के बीटा वर्जन के लिए पेश किया गया है। यूजर्स ब्रांडिंग और कलर भी चेंज कर सकेंगे। व्हाट्सएप में जल्द नोटिफिकेशन पॉपअप कलर भी बदल सकेंगे।
WhatsApp Theme Colours: पांच रंगों में बदल सकेंगे व्हाट्सएप
फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने व्हाट्सएप के नए फीचर की जानकारी दी है। फीचर ट्रैकर के अनुसार, व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को आईओएस पर लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप के लिए थीम एक्सेंट का चयन करने की अनुमति देगा। कलर थीम बदलने के लिए यूजर्स को पांच कलर ऑप्शन- ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, कोरल और पर्पल मिलेंगे। हालांकि, इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। एंड्रॉयड यूजर्स को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं आई है।
जल्द जारी हो सकता है फीचर
फीचर ट्रैकर के अनुसार, व्हाट्सएप ने नया बीटा वर्जन iOS 24.1.10.72 पेश किया है। इसे TestFlight प्रोग्राम के माध्यम से टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें व्हाट्सएप के ग्रीन एक्सेंट के अलावा ब्लू, व्हाइट, कोरल और पर्पल भी शामिल हैं। कथित तौर पर यूजर्स को नोटिफाई किया जाएगा कि पांच विकल्पों में से एक का चयन करने से केवल ऐप का मुख्य ब्रांडिंग कलर अपडेट होगा।
नोटिफिकेशन पॉपअप कलर भी बदल सकेंगे
कलर थीम के अलावा आने वाले समय में व्हाट्सएप नोटिफिकेशन के पॉपअप कलर को भी बदला जा सकेगा। इन फीचर्स का फायदा उन लोगों को होगा जो कलर विजन की समस्या वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स, कॉलिंग-वीडियो कॉलिंग से लेकर AI तक का बदल जाएगा अंदाज
भारत के 95% गांवों में पहुंचा 4G नेटवर्क, 97% के पास मोबाइल
सरकार AI पर लगाएगी लगाम, सुरक्षा के आकलन के लिए बन रहा सिस्टम
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited