वॉयस मैसेज लिखकर बताएगा WhatsApp, आने वाला है धांसू फीचर

WhatsApp Transcription Feature: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो आपको वॉयस मैसेज को लिखकर बताएगा। इस फीचर को पांच भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp Transcription Feature

WhatsApp Transcription Feature: मैसेजिंग और चैटिंग के लिए यदि आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म एक नए ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है, जो आपको वॉयस मैसेज को लिखकर बताएगा। व्हाट्सएप जल्द इस फीचर को जारी कर सकता है। फिलहाल इसे बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया है।

वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन

इस फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है। फीचर ट्रैकर ने कहा कि जल्द ही आपको वॉयस ट्रांसक्रिप्शन के नीचे एक नया बैनर दिखाई दे सकता है, जो यूजर से पूछेगा कि क्या वे अपने द्वारा सेंड किए गए या रिसीव किए गए वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन करना चाहते हैं। दावों के अनुसार, यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा ऐप वर्जन 2.24.15.5 में देखा गया था।

End Of Feed