वॉयस मैसेज लिखकर बताएगा WhatsApp, आने वाला है धांसू फीचर
WhatsApp Transcription Feature: मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो आपको वॉयस मैसेज को लिखकर बताएगा। इस फीचर को पांच भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।
WhatsApp Transcription Feature
WhatsApp Transcription Feature: मैसेजिंग और चैटिंग के लिए यदि आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफार्म एक नए ट्रांसक्रिप्शन फीचर पर काम कर रहा है, जो आपको वॉयस मैसेज को लिखकर बताएगा। व्हाट्सएप जल्द इस फीचर को जारी कर सकता है। फिलहाल इसे बीटा टेस्टर के लिए जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Jio Best Recharge Plan: जियो के 5 सबसे बेस्ट रिचार्ज प्लान, एक महीने तक चिंता हो जाएगी खत्म
वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन
इस फीचर की जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है। फीचर ट्रैकर ने कहा कि जल्द ही आपको वॉयस ट्रांसक्रिप्शन के नीचे एक नया बैनर दिखाई दे सकता है, जो यूजर से पूछेगा कि क्या वे अपने द्वारा सेंड किए गए या रिसीव किए गए वॉयस मैसेज का ट्रांसक्रिप्शन करना चाहते हैं। दावों के अनुसार, यह फीचर व्हाट्सएप के एंड्रॉयड बीटा ऐप वर्जन 2.24.15.5 में देखा गया था।
WhatsApp Transcription Feature (image-WABetaInfo)
क्या है Voice Message Transcriptions फीचर
फीचर ट्रैकर का दावा है कि वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन ऑप्शन कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध किया गया है, जो गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से एंड्रॉयड बीटा के लिए उपलब्ध व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन है। यह सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, जो ऑडियो मैसेज को सुनने से परहेज करते हैं या किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर है। ऐसी स्थिति में वह वॉयस मैसेज को सुनने की जगह ट्रांसक्रिप्शन पढ़ सकते हैं।
फीचर ट्रैकर के अनुसार, वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर पांच भाषाओं को सपोर्ट करता है: अंग्रेजी, हिंदी, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी और स्पेनिश। हालांकि, फीचर कैसे काम करेगा इसकी पुष्टि इसके आधिकारिक रोलआउट के बाद ही हो सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited