WhatsApp पर अब खुदको कर सकेंगे मैसेज, जो मर्जी सेव करें और कभी भी खोलकर देख लें

देशभर में WhatsApp इस्तेमाल करने वालों को बहुत जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है. इसका नाम मैसेज योरसेल्फ है जिसके अंतर्गत सभी यूजर्स खुदको मैसेज भेज सकते हैं जिसमें Video, Audio, Document और बहुत कुछ शामिल है.

पन हु ल् ॉइ स्ेट ॉइ कॉ ओव वे ैस फीर् पे रन ाल

मुख्य बातें
  • व्हाट्सएप पर मिलेगा नया फीचर
  • खुदको भी मैसेज कर सकेंगे यूजर
  • एंड्रॉइड और एप्पल दोनों में मिलेगा

WhatsApp Update Message Yourself: मेटा के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप बहुत जल्द यूजर्स के लिए एक ताजा फीचर लेकर आने वाली है. इस नए अपडेट के बाद सभी व्हाट्सएप यूजर्स खुदको भी मैसेज कर सकेंगे. मैसेज योरसेल्फ नाम के इस फीचर के अंतर्गत यूजर्स ऑडियो/वीडियो से लेकर रिमाइंडर और फोटो से लेकर कोई भी डॉक्युमेंट खुदको भेजकर उन्हें अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं. एंड्रॉइड और एप्पल दोनों स्मार्टफोन यूजर्स को ये फीचर मिलने वाला है. कंपनी बहुत जल्द वॉइस स्टेटस और वॉइस कॉल ओवर दी वेब जैसे फीचर्स भी पेश करने वाली है.

संबंधित खबरें

कब तक आएगा ये फीचर?

कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि आने वाले कुछ ही दिनों में व्हाट्सएप इस्तेमाल करने वालों को इस फीचर का फायदा मिलने लगेगा. तो अब आपको बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना है, इसके बाद सभी लोगा अपने व्हाट्सएप पर खुदको मैसेज कर सकेंगे. बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल आप तब ही कर सकेंगे जब आपके स्मार्टफोन में इस एप्लिकेशन को अपडेट करने का विकल्प आएगा, अपडेट हो जाने के बाद आप व्हाट्सएप पर मैसेज योरसेल्फ कर सकेंगे.

संबंधित खबरें

गूगल प्लेस्टोर और एप्पल ऐप स्पोर पर उपलब्ध

संबंधित खबरें
End Of Feed