WhatsApp वीडियो कॉल का मजा हुआ दोगुना, और भी सुंदर दिखेंगे आप, मेकअप की नहीं पड़ेगी जरूरत

WhatsApp video call filters: जो लोग सेल्फी से लेकर फोटो तक में फिल्टर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं वह व्हाट्सएप वीडियो कॉल में भी फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नया फिल्टर बटन यूजर्स को विभिन्न फिल्टर के बीच आसानी से स्विच करने की अनुमति देता है।

WhatsApp video call filters (image-istock)

WhatsApp video call filters: यदि आप वीडियो कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी वीडियो कॉलिंग के दौरान फिल्टर लगाने की सुविधा दे रही है, जिससे आप बिना मेकअप के भी सुंदर दिख सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को बैकग्राउंड बदलने की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस तरह का फीचर्स पहले से ही Snapchat पर उपलब्ध है।

वीडियो कॉलिंग का मजा होगा डबल

अपडेट ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, यह फीचर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध Android 2.24.20.20 अपडेट के लिए लेटेस्ट WhatsApp बीटा में देखा गया था। इसमें कैमरा इंटरफेस में एक नया फिल्टर बटन जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स एक टैप से फिल्टर लागू कर सकते हैं। ये इफेक्ट वीडियो कॉल तक ही सीमित थे, लेकिन व्हाट्सएप अब इस सुविधा को कैमरे तक बढ़ा रहा है।
End Of Feed