WhatsApp: अब डेस्कटॉप से भी भेज सकेंगे प्राइवेट फोटो-वीडियो, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp View Once Photos And Videos For Desktop: यह व्हाट्सएप का सिक्योरिटी फीचर है और इस फीचर की मदद से भेजे गए फोटो या वीडियो को केवल एक बार ही देखा जा सकता है। कंटेंट का स्क्रीनशॉट भी नहीं लिया जा सकता और न ही इसे किसी और को शेयर किया जा सकता है।

WhatsApp View Once

WhatsApp View Once Photos And Videos For Desktop: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने कथित तौर पर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पुराने सिक्योरिटी फीचर की वापसी कर दी है। अब डेस्कटॉप यूजर्स एप से फोटो और वीडियो के लिए व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फीचर को एक साल पहले किसी कारण से हटा दिया गया था, जो प्राइवेट तरीके से फोटो-वीडियो भेजने की सुविधा देता है।

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए व्यू वन्स फीचर

मोबाइल यूजर्स को इस फीचर का लाभ पहले से ही मिल रहे हैं, लेकिन अब डेस्कटॉप यूजर्स भी इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। डब्ल्यूबीटा इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए व्हाट्सएप वेब और डेस्कटॉप से इस फीचर को हटा दिया था। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों में कंपनी ने इस फीचर को वापस लाने का फैसला किया है।

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

रिपोर्ट के मुताबिक, विंडोज के लिए व्हाट्सएप पर ड्राइंग एडिटर में कैप्शन बार के भीतर व्यू वन्स मैसेज उपलब्ध होने पर इमेज को सेट करने का बटन उपलब्ध है। इस बटन की मदद से यूजर्स, फोटो-वीडियो भेज सकते हैं, इस कंटेंट को रिसीव करने वाला यूजर केवल एक बार ही देख सकेगा।

End Of Feed