WhatsApp ग्रुप चैट का मजा होगा दोगुना, शुरू हुई वॉयस-चैट सुविधा, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Voice-Chat Feature: व्हाट्सएप के नए फीचर को 33 या अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नई सुविधा एक ग्रुप कॉल के समान है, जो प्रत्येक मेंबर को रिंग करने के बजाय लोगों को इन-चैट पॉपअप नोटिफिकेशन के साथ चुपचाप मैसेज देखने की सुविधा देती है।

WhatsApp

व्हाट्सएप वॉयस-चैट फीचर

WhatsApp Voice-Chat Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने ग्रुप चैट के लिए सबसे काम के फीचर को जारी कर दिया है। नए फीचर के तहत कंपनी ने वॉयस-चैट फीचर को रोलआउट किया है, जो यूजर्स को बड़े ग्रुप के साथ वॉयस नोट भेजने की सुविधा देता है। मेटा ने ग्लोबल स्तर पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसों पर वॉयस चैट सुविधा को शुरू किया है।

ये भी पढ़ें: गूगल को ही चूना लगा रहे स्कैमर्स, बनाया फेक AI Bard, कंपनी ने ठोका मुकदमा

बड़े ग्रुप में कर सकेंगे वॉयस चैट

व्हाट्सएप के नए फीचर को 33 या अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मैसेजिंग प्लेटफार्म ने अपनी घोषणा में कहा कि नई सुविधा एक ग्रुप कॉल के समान है, जो प्रत्येक मेंबर को रिंग करने के बजाय लोगों को इन-चैट पॉपअप नोटिफिकेशन के साथ चुपचाप मैसेज देखने की सुविधा देती है।

वॉयस चैट से ये होगा फायदा

यूजर्स चल रही वॉइस चैट को बाधित किए बिना जब चाहें इसमें शामिल हो सकेंगे और जा सकेंगे। वॉयस चैट एक्टिव होने पर कॉल कंट्रोल चैट स्क्रीन के टॉप पर उपलब्ध होगा। वॉइस चैट के दौरान भी भाग लेने वाले और भाग नहीं लेने वाले दोनों मेंबर्स टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। ग्रुप मेंबर्स स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले बैनर से शामिल हुए लोगों की प्रोफाइल भी देख सकेंगे।

वॉयस चैट फीचर को ऐसे करें इस्तेमाल

वॉयस चैट शुरू करने के लिए यूजर्स को उस ग्रुप चैट को ओपन करना होगा जिसके साथ वे वॉयस चैट शुरू करना चाहते हैं। अब स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर नीले वॉयस चैट आइकन पर टैप करना होगा। फिर बातचीत शुरू करने के लिए 'स्टार्ट वॉयस चैट' ऑप्शन पर टैप करें। वॉयस चैट शुरू होने पर ग्रुप मेंबर्स को इसमें शामिल होने के लिए एक पुश नोटिफिकेशन मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited