WhatsApp ग्रुप चैट का मजा होगा दोगुना, शुरू हुई वॉयस-चैट सुविधा, ऐसे करें इस्तेमाल

WhatsApp Voice-Chat Feature: व्हाट्सएप के नए फीचर को 33 या अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नई सुविधा एक ग्रुप कॉल के समान है, जो प्रत्येक मेंबर को रिंग करने के बजाय लोगों को इन-चैट पॉपअप नोटिफिकेशन के साथ चुपचाप मैसेज देखने की सुविधा देती है।

व्हाट्सएप वॉयस-चैट फीचर

WhatsApp Voice-Chat Feature: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप ने ग्रुप चैट के लिए सबसे काम के फीचर को जारी कर दिया है। नए फीचर के तहत कंपनी ने वॉयस-चैट फीचर को रोलआउट किया है, जो यूजर्स को बड़े ग्रुप के साथ वॉयस नोट भेजने की सुविधा देता है। मेटा ने ग्लोबल स्तर पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइसों पर वॉयस चैट सुविधा को शुरू किया है।

बड़े ग्रुप में कर सकेंगे वॉयस चैट

व्हाट्सएप के नए फीचर को 33 या अधिक मेंबर्स वाले ग्रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मैसेजिंग प्लेटफार्म ने अपनी घोषणा में कहा कि नई सुविधा एक ग्रुप कॉल के समान है, जो प्रत्येक मेंबर को रिंग करने के बजाय लोगों को इन-चैट पॉपअप नोटिफिकेशन के साथ चुपचाप मैसेज देखने की सुविधा देती है।

वॉयस चैट से ये होगा फायदा

यूजर्स चल रही वॉइस चैट को बाधित किए बिना जब चाहें इसमें शामिल हो सकेंगे और जा सकेंगे। वॉयस चैट एक्टिव होने पर कॉल कंट्रोल चैट स्क्रीन के टॉप पर उपलब्ध होगा। वॉइस चैट के दौरान भी भाग लेने वाले और भाग नहीं लेने वाले दोनों मेंबर्स टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। ग्रुप मेंबर्स स्क्रीन के नीचे दिखाई देने वाले बैनर से शामिल हुए लोगों की प्रोफाइल भी देख सकेंगे।

End Of Feed