WhatsApp पर मिले शादी के कार्ड से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें स्कैम का नया तरीका
WhatsApp wedding invitation scam: कभी भी अनजान कॉन्टेक्ट्स से फाइलें या अटैचमेंट डाउनलोड न करें, खासकर वे जो आपसे फोन में कोई जरूरी एक्सेस की मांग करता हो। वहीं फोन में टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन करें।
WhatsApp wedding invitation scam
WhatsApp wedding invitation scam: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। मार्केट में एक नया व्हाट्सएप स्कैम आया है जो एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। दरअसल, जैसे-जैसे डिजिटल शादी के कार्ड आम होते जा रहे हैं, साइबर अपराधी इनका इस्तेमाल करके अनजान लोगों को धोखा देकर एक नया स्कैम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस स्कैम के बारे में और इससे बचने का तरीका भी जानेंगे।
क्या है व्हाट्सएप वेडिंग इंविटेशन स्कैम?
यह स्कैम तब शुरू होता है जब आपको किसी अनजान नंबर से WhatsApp पर मैसेज मिलता है। मैसेज में शादी में आमंत्रित किए जाने के बारे में कुछ लाइन होंगी और उसके बाद कुछ अटैचमेंट होंगे जो डिजिटल शादी के कार्ड जैसे लगते हैं।
हालांकि, यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि APK फाइलें हैं, एक बार डाउनलोड होने के बाद, आपके फोन में गुप्त रूप से इंस्टॉल हो जाती हैं और संवेदनशील डेटा को एक्सेस कर सकती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यह फाइल स्पाईवेयर की तरह आपकी एक्टिविटी पर भी नजर रख सकती हैं। साइबर अपराधी आपके फोन के संवेदनशील और पर्सनल डेटा का उपयोग आपको ब्लैकमेल करने के लिए या साइबर ठगी के लिए भी कर सकते हैं।
क्या है ऐसे स्कैम से बचने का तरीका?
व्हाट्सएप वेडिंग इंविटेशन स्कैम विशेष रूप से प्रभावी है क्योंकि यह भावनाओं पर हमला करता है। शादी के इनवाइट को अक्सर व्यक्तिगत और रोमांचक माना जाता है, जिससे लोग अनजाने में स्कैम में फंस जाते हैं। ऐसे में आपको अनजान नंबर से आने वाले मैसेज, लिंक, फोटो या PDF से दूर रहना चाहिए। वहीं आपको किसी भी हालत में इन लिंक्स पर क्लिक नहीं करना चाहिए। इसके अलावा आप अनजान नंबर के मैसेज के रिप्लाई नहीं दें न ही किसी तरह की जानकारी शेयर करें।
अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचें
कभी भी अनजान कॉन्टेक्ट्स से फाइलें या अटैचमेंट डाउनलोड न करें, खासकर वे जो आपसे फोन में कोई जरूरी एक्सेस की मांग करता हो। वहीं फोन में टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन करें।
परिवार और दोस्तों को भी इसकी जानकारी दें
इस तरह के स्कैम में एक व्यक्ति को नहीं बल्कि ग्रुप के कई और मेंबर्स को भी टारगेट बनाया जा सकता है। ऐसे में आपको अन्य सदस्यों को भी इस स्कैम की जानकारी देनी चाहिए और उनसे आवश्यक सावधानी रखने के लिए कहना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited