WhatsApp पर मिले शादी के कार्ड से खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, जानें स्कैम का नया तरीका

WhatsApp wedding invitation scam: कभी भी अनजान कॉन्टेक्ट्स से फाइलें या अटैचमेंट डाउनलोड न करें, खासकर वे जो आपसे फोन में कोई जरूरी एक्सेस की मांग करता हो। वहीं फोन में टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को ऑन करें।

WhatsApp wedding invitation scam

WhatsApp wedding invitation scam: यदि आप मैसेजिंग और चैटिंग के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। मार्केट में एक नया व्हाट्सएप स्कैम आया है जो एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है। दरअसल, जैसे-जैसे डिजिटल शादी के कार्ड आम होते जा रहे हैं, साइबर अपराधी इनका इस्तेमाल करके अनजान लोगों को धोखा देकर एक नया स्कैम कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस स्कैम के बारे में और इससे बचने का तरीका भी जानेंगे।

क्या है व्हाट्सएप वेडिंग इंविटेशन स्कैम?

यह स्कैम तब शुरू होता है जब आपको किसी अनजान नंबर से WhatsApp पर मैसेज मिलता है। मैसेज में शादी में आमंत्रित किए जाने के बारे में कुछ लाइन होंगी और उसके बाद कुछ अटैचमेंट होंगे जो डिजिटल शादी के कार्ड जैसे लगते हैं।

ये भी पढ़ें: Jio AirFiber, Airtel Xstream Fiber से कैसे अलग है Starlink, जानें सबकुछ

End Of Feed