2025 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, देख लें पूरी लिस्ट
WhatsApp Android Devices Support: व्हाट्सएफ पुराने Android डिवाइसों पर सपोर्ट बंद करने जा रहा है। मैसेजिंग ऐप Android KitKat या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोन पर काम नहीं करेगा। ऐसे यूजर्स यदि WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपने फोन को अपग्रेड करना होगा।
WhatsApp Android Devices Support
WhatsApp Android Devices Support: नए साल में यानी 1 जनवरी, 2025 से WhatsApp कई पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। व्हाट्सएप पुराने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है क्योंकि इन पुराने डिवाइस का हार्डवेयर ऐप में आने वाले नए फीचर्स को सपोर्ट करने में कैपेबल नहीं है। बता दें कि व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में मेटा एआई के लिए सपोर्ट जोड़ा था और कंपनी लगातार एआई और नए फीचर्स पर काम कर रही है।
किन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp
व्हाट्सएफ पुराने Android डिवाइसों पर सपोर्ट बंद करने जा रहा है। मैसेजिंग ऐप Android KitKat या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोन पर काम नहीं करेगा। ऐसे यूजर्स यदि WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपने फोन को अपग्रेड करना होगा। बता दें कि Android KitKat पहली बार 2013 में लॉन्च हुआ था और Google ने भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट इस साल की शुरुआत में खत्म कर दिया है।
टॉप मोबाइल फोन जिनसमें 2025 में WhatsApp बंद हो जाएगा
- Samsung Galaxy S3
- Samsung Galaxy Note 2
- Samsung Galaxy S4 Mini
- Motorola Moto G (1st Gen)
- Motorola Razr HD
- Moto E 2014
- HTC One X
- HTC One X+
- HTCDesire 500
- HTCDesire 601
- LG Optimus G
- LG Nexus 4
- LG G2 Mini
- LG L90
- Sony Xperia Z
- Sony Xperia SP
- Sony Xperia T
- Sony Xperia V
WhatsApp पर आए 5 नए फीचर्स
व्हाट्सएप ने मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही ऐप पर कॉलिंग को ज्यादा सुविधाजनक और मजेदार बनाने के लिए नए फीचर पेश किए हैं। इन फीचर्स में ग्रुप चैट में कॉल शुरू करते समय, आप शामिल करने के लिए खास लोगों को चुन सकते हैं। WhatsApp डेस्कटॉप यूजर के पास अब कॉलिंग के लिए दो नए ऑप्शन है। पहला- आप दूसरों के साथ शेयर करने के लिए कॉल लिंक बना सकते हैं, जिससे कॉल में शामिल होना आसान हो जाता है। दूसरा- नए डायल पैड से आप सीधे कॉल करने के लिए नंबर टाइप कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों ही ऐप अब हाई-रिजॉल्यूशन वीडियो कॉल को सपोर्ट करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited