2025 में इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, देख लें पूरी लिस्ट

WhatsApp Android Devices Support: व्हाट्सएफ पुराने Android डिवाइसों पर सपोर्ट बंद करने जा रहा है। मैसेजिंग ऐप Android KitKat या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोन पर काम नहीं करेगा। ऐसे यूजर्स यदि WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपने फोन को अपग्रेड करना होगा।

WhatsApp Android Devices Support

WhatsApp Android Devices Support: नए साल में यानी 1 जनवरी, 2025 से WhatsApp कई पुराने स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा। व्हाट्सएप पुराने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए सपोर्ट खत्म कर रहा है क्योंकि इन पुराने डिवाइस का हार्डवेयर ऐप में आने वाले नए फीचर्स को सपोर्ट करने में कैपेबल नहीं है। बता दें कि व्हाट्सएप ने इस साल की शुरुआत में मेटा एआई के लिए सपोर्ट जोड़ा था और कंपनी लगातार एआई और नए फीचर्स पर काम कर रही है।

किन स्मार्टफोन में काम नहीं करेगा WhatsApp

व्हाट्सएफ पुराने Android डिवाइसों पर सपोर्ट बंद करने जा रहा है। मैसेजिंग ऐप Android KitKat या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोन पर काम नहीं करेगा। ऐसे यूजर्स यदि WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपने फोन को अपग्रेड करना होगा। बता दें कि Android KitKat पहली बार 2013 में लॉन्च हुआ था और Google ने भी इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपना सपोर्ट इस साल की शुरुआत में खत्म कर दिया है।

End Of Feed