दिवाली से इन iPhone और एंड्रॉयड फोन्स में WhatsApp नहीं करेगा काम, देखें लिस्ट

WhatsApp जल्द ही पुराने iOS और Android OS वर्जन से अपना सपोर्ट हटाने जा रहा है। इससे इन फोन्स में अब वॉट्सऐप एक्सेस नहीं हो सकेगा।

दिवाली से इन iPhone और एंड्रॉयड फोन्स में WhatsApp नहीं करेगा काम (Photo - UnSplash)

WhatsApp एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में इसे 2 बिलियन से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। अकेले भारत में ही इसके 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। अभी दिवाली के दौरान लोग दोस्तों और रिश्तेदारों को फोटो और वीडियो भी शेयर करेंगे। लेकिन, अगर आप पुराना एंड्रॉयड या iPhone यूज कर रहे हैं तो आप वॉट्सऐप के जरिए अपनों से नहीं कनेक्ट हो पाएंगे। क्योंकि, 24 अक्टूबर यानी दिवाली के दिन वॉट्सऐप पुराने iOS और एंड्रॉयड OS वर्जन के लिए सपोर्ट हटाने जा रहा है।

संबंधित खबरें

इन iPhone मॉडल्स के लिए WhatsApp हटाने जा रहा है सपोर्ट:

संबंधित खबरें

WhatsApp द्वारा iOS 10 और iOS 11 पर चलने वाले iPhone मॉडल्स के लिए सपोर्ट हटाया जा रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि iPhone 5 और iPhone 5C के यूजर्स अपने फोन में WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। वॉट्सऐप ने कहा है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि कंपनी नए फीचर्स पेश करेगी, जो इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर नहीं चलेगा। वॉट्सऐप फिलहाल iOS 12 या इससे नए वर्जन पर चलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed