भारत में कब से देना होगा Twitter Blue Tick के लिए पैसा, एलन मस्क ने दिया बता
अभी के लिए नई सत्यापन प्रणाली के साथ Twitter blue tick केवल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में iPhones पर उपलब्ध है। इसके लिए वहां एलन मस्क ने फीस भी लेना शुरू कर दिया है। नए प्लान के तहत अब वहां के यूजर को आठ डॉलर फीस के रूप में देने पड़ेंगे।
ट्विटर के ब्लू टिक के लिए देना होगा पैसा
ट्विटर ने अपने Blue tick के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया है, हालांकि यह अभी कुछ देशों में ही है, लेकिन जल्द ही बाकी देशों में भी यह लागू हो जाएगा। वहीं जब एलन मस्क से पूछा गया कि भारत में ये फीस कबसे लगनी शुरू हो जाएगी तो मस्क ने इसकी भी डेडलाइन दे दी है।संबंधित खबरें
Twitter blue tick के लिए फीस नीति एक महीने के अंदर भारत में भी लागू हो जाएगी। ट्विटर पर जब एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा तो उन्होंने यही जवाब दिया है। मस्क ने कहा- "उम्मीद है, एक महीने से भी कम।संबंधित खबरें
अभी के लिए नई सत्यापन प्रणाली के साथ ट्विटर ब्लू केवल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में iPhones पर उपलब्ध है। मतलब यहां के यूजर को अब ट्विटर ब्लू टिक के लिए आठ अमेरिकी डॉलर देने पड़ेंगे। यदि भारत में यह फीस लगने लगेगी तो 655 रुपये लोगों को ब्लू टिक के लिए देने पड़ेंगे। पहले ये सेवा बिलकुल मुफ्त थी, लेकिन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद उन्होंने साफ कर दिया था कि इस सेवा के लिए यूजर को पैसे देने पड़ेंगे। इस सुविधा के साथ ट्विटर जल्द ही कुछ और नई सर्विस भी ब्लू टिक वाले यूजर के लिए लाने वाला है। हालांकि इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।संबंधित खबरें
बता दें कि कई विवादों के बाद एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा है। इसे खरीदने के बाद वो लगातार कड़े फैसले ले रहे हैं। सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सीओ समेत कई बड़े शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, उसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों को भी कंपनी से निकाल दिया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited