भारत में कब से देना होगा Twitter Blue Tick के लिए पैसा, एलन मस्क ने दिया बता

अभी के लिए नई सत्यापन प्रणाली के साथ Twitter blue tick केवल यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूके में iPhones पर उपलब्ध है। इसके लिए वहां एलन मस्क ने फीस भी लेना शुरू कर दिया है। नए प्लान के तहत अब वहां के यूजर को आठ डॉलर फीस के रूप में देने पड़ेंगे।

ट्विटर के ब्लू टिक के लिए देना होगा पैसा

ट्विटर ने अपने Blue tick के लिए चार्ज लेना शुरू कर दिया है, हालांकि यह अभी कुछ देशों में ही है, लेकिन जल्द ही बाकी देशों में भी यह लागू हो जाएगा। वहीं जब एलन मस्क से पूछा गया कि भारत में ये फीस कबसे लगनी शुरू हो जाएगी तो मस्क ने इसकी भी डेडलाइन दे दी है।

संबंधित खबरें

Twitter blue tick के लिए फीस नीति एक महीने के अंदर भारत में भी लागू हो जाएगी। ट्विटर पर जब एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा तो उन्होंने यही जवाब दिया है। मस्क ने कहा- "उम्मीद है, एक महीने से भी कम।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed