देश में बढ़ रही AI और ML जॉब की मांग, 9 प्रतिशत बढ़ी भर्तियां

AI, ML Jobs in india: रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने में हुई व्हाइट कॉलर भर्तियों में एआई/एमएल (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग) में 36 प्रतिशत, ऑयल एवं गैस में 13 प्रतिशत, एफएमसीजी में 12 प्रतिशत और हेल्थकेयर में 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

AI, ML Jobs in india (Representative image)

AI, ML Jobs in india: व्हाइट कॉलर भर्तियों में दिसंबर 2024 में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 9 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। इसमें उच्च-कौशल और रणनीतिक रूप से महत्व रखने वाली नौकरियों में भर्तियां अधिक रही हैं। नौकरी जॉबस्पीक के मुताबिक, दिसंबर 2024 में इंडेक्स बढ़कर 2,651 अंक हो गया है। इसमें सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की मजबूत बढ़त देखने को मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने में हुई व्हाइट कॉलर भर्तियों में एआई/एमएल (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग) में 36 प्रतिशत, ऑयल एवं गैस में 13 प्रतिशत, एफएमसीजी में 12 प्रतिशत और हेल्थकेयर में 12 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

End Of Feed