Nokia 3310 में सांप वाला गेम भला कौन भूल सकता है? आज भी याद करते हैं लोग

Snake Game in Nokia 3310: नोकिया 3310 मॉडल के सांप वाले गेम को भुलाना मुश्किल है, साल 2000 में लांच हुआ Nokia 3310 मॉडल बेहद पॉपुलर था और इसका सांप वाला गेम तो बेहद लोकप्रिय था।

Nokia 3310 का सांप वाला गेम बेहद लोकप्रिय था

मुख्य बातें
  1. Nokia 3310 मोबाइल मॉडल साल 2000 में लांच हुआ था
  2. Nokia 3310 का सांप वाला गेम बेहद लोकप्रिय था और अच्छी दीवानगी थी
  3. सांप वाला गेम यूं तो साधारण सा था लेकिन उस टाइम पर बेहद पॉपुलर था

Nokia 3310 Update: नोकिया के मोबाइल सैटों को भला कौन भूल सकता है, ये मोबाइल एक टाइम में बेहद पॉपुलर थे और खासतौर पर नोकिया 3310 (Nokia 3310) मॉडल तो बेहद डिमांड में था और इसकी दीवानगी जबर्दस्त थी, इस हैंडसेट में उस टाइम के हिसाब से काफी अच्छे फीचर्स थे।

गौर हो कि कंपनी ने साल 2000 में Nokia 3310 को लांच किया था और इस फोन की रिंग टोन, इसकी डिजाइन आदि लोगों को खासी पसंद आईं थीं और ये लंबे समय तक लोगों की पसंदीदा लिस्ट में शामिल रहा।

नोकिया 3310 में सांप वाला गेम

End Of Feed